Army Soldier Murderd: कानपुर के रहने वाले आर्मी के जवान की अंबाला कैंट में हत्या, पत्नी को आया था मैसेज – ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’

Army Soldier Murderd: जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान की पत्नी के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया था, जिसमें लिखा था, आपके पति को खुदा के पास भेज दिया गया है – ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’।

Written By :  Krishna Chaudhary
Update:2023-09-08 14:16 IST

Army Soldier Murderd (Social Media)

Army Soldier Murderd: हरियाणा के अंबाला कैंट में भारतीय सेना के एक जवान की लाश रेलवे की पटरी पर मिलने से सनसनी मची हुई है। मृतक जवान की पहचान लांच हवलदार पवन शंकर के रूप में हुई है, जो कि यूपी के कानपुर के रहने वाले थे। शंकर दो दिन पहले अचानक लापता हो गए थे। गुरुवार को उनका शव कैंट रेलवे स्टेशन से मोहड़ा के बीच पटरी पर पड़ा था।

जानकारी के मुताबिक, मृतक जवान की पत्नी के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया था, जिसमें लिखा था, आपके पति को खुदा के पास भेज दिया गया है – ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’। पत्नी ने इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। जिसके बाद से पुलिस, इंटेलिजेंस और मिलिट्री में हड़कंप मचा हुआ है। आशंका है कि किसी आतंकी संगठन के स्लीपर सेल ने तो इस वारदात को अंजाम नहीं दिया।

आर्मी के अधिकारी बोलने से बच रहे

जवान के शव को अंबाला के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वारदात को किस तरह अंजाम दिया गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। मिलिट्री के शीर्ष अधिकारी अस्पताल पहुंचकर शव का मुआयना कर चुके हैं। वे मीडिया में इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। उन्होंने केवल मामले की जांच की बात कही है।

6 सितंबर की शाम लापता हो गए थे शंकर

आर्मी में लांस हवलदार पद पर तैनात पवन शंकर 6 सितंबर की शाम करीब आठ बजे के आसपास अचानक लापता हो गए थे। उनकी यूनिट ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पड़ाव थाने में दर्ज कराई थी। बुधवार देर रात शंकर की पत्नी को व्हाट्सएप पर मैसेज आया था। इसके बाद अगले दिन यानी गुरूवार को पटरी पर उनकी लाश मिली। उनके शरीर पर चोट के कुछ निशान होने की बात कही जा रही है।बता दें कि मूल रूप से यूपी के कानपुर के रहने वाले पवन शंकर तीन साल से अंबाला कैंट में पोस्टेड थे। उनके निधन की जानकारी मिलने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। 

Tags:    

Similar News