Kanpur News: 2024 चुनाव से पहले अनुसूचित वोटरों को रिझाएंगे सीएम योगी, 28 को कानपुर आयेंगे सीएम
Kanpur News: चुनाव पास आते ही हर पार्टी वोटरो को साधने में लगी है। तो वहीं भाजपा भी लग गई है। ऐसे में सीएम मंच से दलित वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे।
Kanpur News: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने में कुछ समय बाकी है। लेकीन कांग्रेस, सपा और बसपा ने चुनावी तैयारियों की दिशा में जिस तरह से कवायद शुरू की अब भाजपा भी पूरी तरह से इस चुनावी मैदान में आने को तैयार है।लोकसभा 2014 के चुनाव से लेकर 2017, 2019, और 2022 के चुनावों में अभियानों की शुरुआत दिग्गजों की जनसभाएं हुईं तो कभी सम्मेलन हुए। इसी दिशा में अब बीजेपी पार्टी शहर के लकी मैदान निराला नगर ग्राउंड में 28 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की इस मैदान में हो चुकी है जनसभा
चुनाव पास आते ही हर पार्टी वोटरो को साधने में लगी है। तो वहीं भाजपा भी लग गई है। ऐसे में सीएम मंच से दलित वोटरों को रिझाने की कोशिश करेंगे। शहर के साउथ क्षेत्र में पड़ने वाले इस मैदान को भाजपा के लिए लकी माना जाता है पीएम मोदी, सीएम योगी कई बार कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं। इस मैदान में कोई बड़ा आयोजन होता है।तो निश्चित तौर पर आगामी चुनावों में पार्टी को लाभ मिलता है। भाजपा के लिए ये मैदान हर चुनाव में काफ़ी लकी रहा है।
एक लाख से अधिक लोगों को बुलाने की तैयारी
भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी मोहित पांडेय ने बताया, कि 28 अक्टूबर को सीएम योगी आदित्यनाथ निराला नगर मैदान में आयेंगे।कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 17 जिलों की 52 विधानसभाओं से करीब एक लाख से अधिक लोगों को बुलाने की तैयारी है। वहीं पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले के पदाधिकारियों को जिम्मा सौंपा है।
52 विधानसभाओं के बस्तियों के मेधावी होंगे सम्मानित
भाजपा के उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने बताया कि इस आयोजन में हम 17 जिलों की 52 विधानसभाओं के बस्तियों के जो मेधावी व सम्मानित लोग है।उनकी सूची तैयार कराई जा रही है। और उनको बस्तियों में सम्मानित किया जायेगा।