Kanpur News: चचेरे भाई सिद्धार्थनगर पहुंचे शिक्षक भर्ती काउंसलिंग कराने, अंकपत्र निकले फर्जी, गिरफ्तार

Kanpur news: बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अंकपत्र देख शंका हुई तो कागजों पर दिए गए नम्बर पर फोन किया। बात होने पर दोनों लोग पहले से ही शिक्षक है। वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है।;

Report :  Anup Pandey
Update:2023-12-30 12:06 IST

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Kanpur News: सिद्धार्थ नगर बीएसए कार्यालय में 12460 सहायक शिक्षक भर्ती अंतर्गत फर्जी अंकपत्र पर काउंसलिंग कराने आए दो युवकों को संदेह होने पर शिक्षा विभाग के कर्मियों ने पकड़ लिया। इसके बाद बीएसए ने शुक्रवार रात पुलिस को बुलाकर दोनों युवकों को सौंप दिया। जिसमें दोनों चचेरे भाई हैं। वहीं कानपुर नगर के रहने वाले है।

दोनों भाइयों के अंकपत्र निकले नए

बीएसए कार्यालय में सहायक शिक्षक के 302 पदों के लिए काउंसलिंग हो रही थी। दो युवक देर शाम बीएसए ऑफिस पहुंचे और बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय से कहा कि हम लोग कानपुर से आ रहे हैं। इस कारण हम दोनों लोगों को देर हो गई है। बीएसए ने उनकी काउंसलिंग कराने का आदेश दे दिया। कागजों की जांच करते समय अंकपत्र देख बीएसए को संदेह हुआ। दोनों के अंकपत्र एकदम नए लग रहे थे। वहीं आवेदन के अनुसार अभ्यर्थी का 10 वर्ष पुराना अंकपत्र होना चाहिए। बीएसए ने आवेदन के कागजों में दर्ज मोबाइल नंबर पर बात की तो पता चला कि दोनों युवक पहले से ही शिक्षा विभाग में अन्य जनपद में नौकरी कर रहे हैं। जिसमें एक फिरोजाबाद व दूसरा मुरादाबाद में शिक्षक तैनात है।

एक हाईस्कूल और एक पांचवी पास है आरोपी

दोनों नंबर से बात करने के बाद बीएसए ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों की पहचान कानपुर नगर के अराजी नंबर 490 गड़रिया पुरवा रतनपुर कानपुर नगर निवासी के रूप में हुई। इनमें से राहुल यादव पुत्र मुन्नालाल यादव हाईस्कूल पास था, जो विकास कुमार पुत्र लालजी के नाम पर अंकपत्र बनवाकर काउंसलिंग में आया था। दूसरा आरोपी बबलू है, जो पांचवीं पास है। वह आशुतोष पुत्र राम महेश सिंह के नाम पर काउंसलिंग कराने आया था। दोनों आरोपी चचेरे भाई हैं। सदर पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई।

बीएसए देवेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि अंकपत्र देख शंका हुई तो कागजों पर दिए गए नम्बर पर फोन किया। बात होने पर दोनों लोग पहले से ही शिक्षक है। वहीं दोनों आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया गया है। दोनों फर्जी अंकपत्र बनवाकर काउसलिंग कराने आए थे।

Tags:    

Similar News