Kanpur News: असली-नकली सोने के खेल को ऐसे अंजाम देते थे टप्पेबाज, गुजरात के व्यापारियों से करते थे परहेज

Kanpur Crime News: पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर प्रोफाइल में सस्ता अच्छा सोना देने का ऐड करते है।भारत से भिन्न-भिन्न प्रान्तो से भोले भाले व्यापारी स्वयं इनसे सम्पर्क करके सोना लेने की इच्छा जाहिर करते थे।

Report :  Anup Pandey
Update: 2023-12-02 16:45 GMT

पुलिस गिरफ्त में टप्पेबाज (Social Media) 

Kanpur News: नकली-असली सोने के खेल में व्यापारी के साथ टप्पेबाजी हो गई। ये मामला पुलिस स्टेशन हरबंस मोहाल में 16 अप्रैल को दर्ज हुआ। धारा- 420/406/506/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उप निरक्षक राजा राम गौड ने की। विवेचक ने पुलिस उपायुक्त अपराध से सहयोग मांगा था। जिसमें स्वाट टीम अपराध शाखा और थाना हरबंस मोहाल ने व्यापारी के साथ करोड़ों की टप्पेबाज़ी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग का पुलिस ने खुलासा किया।

फर्जी फेसबुक आईडी से करते थे खेल

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फर्जी फेसबुक आई डी बनाकर प्रोफाइल में सस्ता अच्छा सोना देने का ऐड करते है।भारत से भिन्न-भिन्न प्रान्तो से भोले भाले व्यापारी स्वयं इनसे सम्पर्क करके सोना लेने की इच्छा जाहिर करते थे। जिससे यह लोग एक नम्बर से कॉलिंग व वाट्सएप कॉलिंग करने के साथ नंबर बदल कर वाट्सऐप कॉलिंग पर फोटो डालकर सोना दिखाते और आपस में बातचीत कर पहली बार की खरीद पर अच्छा असली सोना देते थे। जिससे व्यापारी को विश्वास हो जाता था, कि अच्छा व सस्ता सोना मिल रहा है। वहीं, व्यापारी पूरा धन लगाकर इनसे फिर सौदा करता था।

दूसरी बार मिलता था नकली सोना

दूसरी बार जब व्यापारी इन आरोपियों से जब सोना खरीदते थे, तो नकली पीली धातु (पीतल) के बिस्कुट देते थे। जिनको बाद में चेक करने पर वह नकली होते थे। इस तरह से धोखाघड़ी कर गुजरात प्रान्त को छोड कर अन्य विभिन्न प्रान्तों के व्यापारियों के साथ करते थे। जिनको स्वाट टीम अपराध शाखा कमिश्नरेट कानपुर नगर ने गिरफ्तार किया। इस अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में DCP सलमान ताज पाटिल व ADCP मनीष सोनकर की टीम ने अहम भूमिका निभाई। कानपुर शहर के हरबंस मोहाल थाने में अप्रैल माह में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपियों से माल बरामद

एक GJ12 FC 8826 काली स्कार्पियो, 6 मोबाइल फोन, दो ( सोना) के बिस्कुट जिन पर स्विट्जरलैंड अंकित है, कीमत लगभग 20 लाख, एक रुपया गिनने की मशीन, आधा दर्जन ATM कार्ड, पैन कार्ड, व अन्य दस्तावेज मिले हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी

पहला इशहाक पुत्र नूर मोहम्मद नि० मुसलिम चौकडी खसरा ग्राउण्ड थाना ए डिवीजन सिटी भुज जिला कच्छ प्रदेश गुजरात और दूसरा अली समा मामन जकरा पुत्र जकरा समा नि० नजदीक आशापुर मंदिर थाना खवाडा जिला कच्छ प्रदेश गुजरात के आरोपी है।

Tags:    

Similar News