Kanpur News: मित्र बन गए राक्षस! साथी नाबालिग पर छः साथियों ने किया अत्याचार, दी तालिबानी सजा

Kanpur News: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे को बंद कर छः आरोपी एक नाबालिग को मार रहें है। वहीं, उससे हारी हुई रकम को मांग रहें हैं।

Report :  Anup Pandey
Update:2024-05-06 10:54 IST

युवक के साथ मारपीट की तस्वीरें (Pic: Social Media)

Kanpur News: कानपुर जनपद में गेम में हारी हुई रकम को लेकर आधा दर्जन आरोपितों ने एक नाबालिग को तालिबानी सजा दे दी। गेम में बीस हजार हारी रकम में ब्याज को जोड़कर पचास हजार रकम बना दी। काफी समय तक रकम न देने पर काकादेव स्थित एक कमरे में नाबालिग को बुलाकर कपड़े उतरवाए फिर नग्न कर पिटने के बाद उसके नाजुक अंग पर बड़ा ईंट टांग दिया। मन न भरा तो मारते रहे फिर मॉस्किटो गैस किट से चेहरे को जलाने का प्रयास किया।

मारपीट के बने सात वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कमरे को बंद कर छः आरोपी एक नाबालिग को मार रहें है। वहीं, उससे हारी हुई रकम को मांग रहें हैं। आरोपितों द्वारा नाबालिग को नग्न करने के बाद उसके नाजुक अंग में ईंट बांध कर सजा दी जा रही है। वहीं, ईट गिर जानें के बाद उसे दोबारा बांधने को कह रहे हैं। न बांध पाने पर फिर मार रहे है। वहीं, मार खा रहा नाबालिग हाथ जोड़कर रहम की दुहाई मांग रहा है। लेकिन, आरोपितों का दिल नहीं पसीज रहा है।

रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि यह वीडियो पांच दिन पुराना है। वहीं, डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि अन्य साथियों के बारे में जानकारी की जा रही है। यह सभी मित्र है। वीडियो में सात लोग दिखाई दे रहे हैं। बाकि की तलाश जारी है। यह एक गिरोह है जो एविएटर गेम खेलने के नाम पर ऑनलाइन सट्टा खिलाता है। सर्विलांस टीम लगी हुई है। आरोपित और पीड़ित सभी इटावा के हैं।

एडिशनल सीपी हरीश चंदर ने बताया कि वीडियो बहुत ही वीभत्स है। मारने वालों में से किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इसकी जांच कराई जाएगी। साइकोलॉजिकल टेस्ट कराकर यह भी पता किया जायेगा। यह आरोपित किस प्रवृति के है।

गांजे के शिकार होते है छात्र

अक्टूबर 2023 में पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ खुलासा किया था। गांजा तस्कर के अनुसार गांजे की सबसे ज्यादा खपत छात्रों के बीच में है। पुलिस को बताया कि कानपुर के छात्र बेल्ट में सबसे ज्यादा गांजे की खपत है। यूनिवर्सिटी से लेकर एचबीटीयू, सीएसए और काकादेव की कोचिंग मंडी में जमकर गांजा बिकता है। वहींं पकड़े गए तस्करों का खुलासा एडीसीपी पूर्वी आकाश पटेल ने किया था। पुड़िया बनाकर छात्रों को फुटकर में बेच लेते हैं। शहर भर में भारी मात्रा में गांजा बेचा जा रहा है। वहीं इस नशे का आदी होने पर युवक मारपीट और जान लेने पर उतारू हो जाता है। 

Tags:    

Similar News