Kanpur News: गंगा नहाने गए दो सगे भाई डूबे, बड़े भाई को बचाया छोटा डूबा, तलाश जारी

Kanpur News: गंगा में डूबने से बचाए गए युवक को सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचें। जहां डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया।

Report :  Anup Pandey
Update: 2024-05-30 05:01 GMT

गंगा नहाने गए दो सगे भाई डूबे  (photo: social media )

Kanpur News: कानपुर जिले में गंगा में डूबने से मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।बीते दिनों गंगा में डूबने से आठ मौत हुई थी।तो वहीं आज फिर शिवराजपुर के खेरेश्वर घाट में दो सगे भाई स्नान करने के दौरान डूब गए।जहां गोताखोरों ने बड़े भाई को डूबने से तो बचा लिया।लेकिन छोटा भाई गंगा में समा गया।शोर सुन आस पास के ग्रामीण आ गए।वहीं पुलिस को सूचना होते ही मौके पर पहुँची। गंगा में डूबने से बचाए गए युवक को सीएचसी अस्पताल लेकर पहुंचें। डॉक्टरों ने कानपुर रिफर कर दिया। वहीं परिजनों को सूचना होने पर घाट पहुंचें। जहां डूबे हुए युवक की तलाश जारी है।

सगे भाई मसवानपुर निवासी

शिवराजपुर खेरेश्वर घाट में डूबे सगे भाई मसवानपुर के निवासी बताएं जा रहे है। जिसमें बड़ा भाई प्रशांत तिवारी और छोटे भाई का नाम मुक्त बताया जा रहा है।दोंनो आज सुबह खेरेश्वर घाट स्नान करने आए थे।जहां किनारे पानी कम होने के कारण बीच में चले गए।जिसमें बड़े भाई प्रशांत को गहराई में डूबते समय गोताखोरों ने बचा लिया।लेकिन तब तक छोटा भाई मुक्त गंगा की धारा में समा गया।जिसको गोताखोर ढूढ़ने में लगे हुए है।वहीं पुलिस को सूचना होने पर मौके पर पहुंची और जानकारी कर परिजनों को सूचना दी।



Tags:    

Similar News