Kanpur News: 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी बोर्ड परीक्षा, 50434 छात्र एवं 45687 छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल

Kanpur News: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज कि वर्ष-2024 की हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा जो 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी।

Report :  Anup Pandey
Update: 2024-02-13 17:01 GMT

22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी बोर्ड परीक्षा, 50434 छात्र एवं 45687 छात्राएं परीक्षा में होंगे शामिल: Photo- Newstrack

Kanpur News: जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में माध्यमिक शिक्षा परिषद उप्र प्रयागराज कि वर्ष-2024 की हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा जो 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 09 मार्च, 2024 को समाप्त होगी। शासन की मंशा अनुरूप नकल विहीन, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के लिए कानपुर में निर्धारित 129 परीक्षा केन्द्रों पर जोनल/सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापक/बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा केन्द्रों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक कैलाश भवन सीएसए के सभागार में सम्पन्न हुई।

जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि जनपद में कुल 129 परीक्षा केंन्द्र बनाए गए हैं।2024 की परीक्षा में हाई स्कूल/इण्टरमीडिएट में कुल बालक/बालिका 96121 पंजीकृत है।जिसमें 50434 बालक एवं 45687 बालिकाएं हैं।परीक्षा को सकुशल सम्पन्न के लिए 11 जोन, 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, इसके साथ ही कुल 129 परीक्षा केन्द्र में 129 केन्द्र व्यवस्थापक व 129 बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा केन्द्रवार स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है।

परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को दो कन्ट्रोल रूम (एक ऑनलाइन-एक ऑफलाइन) बनाए गए है।ऑनलाइन कन्ट्रोल रूम का नम्बर 8423410857 व ऑफलाइन कन्ट्रोल रूम का नम्बर 9453991942 है। ऑनलाइन कन्ट्रोल रूम राजकीय बालिका इण्टर कालेज चुन्नीगंज व ऑफलाइन कन्ट्रोल रूम राजकीय इण्टर कालेज चुन्नीगंज में स्थापित किया गया है।जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष-2024 की परीक्षा में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारी निर्देशों का भलि- अनुश्रवण कर शासन की मंशानुरूप परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी जा सके।

जिलाधिकारी द्वारा बैठक में दिये महत्वपूर्ण निर्देश

परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पडने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा के आदेश पारित कर दिये जाये। परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम 01 किमी की परिधि में फोटो कॉपी एवं स्कैनर का संचालन परीक्षा अवधि में पूूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाये।परीक्षा केन्द्रों के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया जाये।समाज विरोधी तत्वों एवं नकल में संलिप्त वाह्ना व्यक्तियों पर अंकुश लगाएं जाने को एलआईयू एवं अन्य स्त्रोतो से अभिसूचना एकत्रित कर परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय किए जाएं।स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का मोबाइल फोन के साथ प्रवेश वर्जित होगा।


24×7 घण्टे सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था

परीक्षा केन्द्र पर स्ट्रांग रूम की अभिरक्षा के लिए 24×7 घण्टे सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराई जाए, जिससे परीक्षा केन्द्रों पर भी प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं शुचिता बनी रहे।सभी सम्बन्धित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा वाइस रिकार्डिंग के साथ 24×7 क्रियाशीलता सुनिश्चित कराई जाएं। जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं में नकल आदि की शिकायत हेतु शासन द्वारा टोल फ्री नम्बर-18001805310 एवं 18001805312 जारी किया गया है।

अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार द्वारा परीक्षा के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी प्रदान की गई।बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रखर कुमार सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त मनोज पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News