जब नकली IPS वर्दी में इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचा थाने...
कानपुर देहात में एक फर्जी आईपीएस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह वर्दी पहनकर और लग्जरी गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर पुलिस कर्मियों और राह चलते लोगों पर रौब गांठता था।
कानपुर: कानपुर देहात में एक फर्जी आईपीएस को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह वर्दी पहनकर और लग्जरी गाड़ी में नीली बत्ती लगाकर पुलिस कर्मियों और राह चलते लोगों पर रौब गांठता था।
वह आईपीएस बनकर अकबरपुर कोतवाली इंस्पेक्टर से मिलने से पहुंचा था। उसकी बातों पर जब इंस्पेक्टर को शक हुआ तो पूछताछ के लिए बैठा लिया। सख्ती से पेश आने पर उसने कुबूल कर लिया कि वो फर्जी आईपीएस है।
बुधवार को नीली बत्ती लगी हुई लग्जरी गाड़ी अकबरपुर कोतवाली पहुंची । उस गाड़ी से आईपीएस की वर्दी पहनकर उतरे एसपी को वहां मौजूद चौकी इंचार्ज और सिपाही सैल्यूट करने लगे। पूरा प्रोटोकाल मिलने के बाद फर्जी आईपीएस अकबरपुर कोतवाली इंस्पेक्टर रिऋकांत शुक्ला से मुलाकात की। इंस्पेटर ने भी अपनी कुर्सी छोड़कर आईपीएस को बैठाया। आईपीएस इंस्पेक्टर पर रौब गांठने लगा । बातचीत के दौरान उसे कुछ शक हुआ और उन्होने इसकी जानकारी कानपुर देहात के एसपी को दी।
ये भी पढ़ें...कानपुर: मदरसे में मौलाना ने नाबालिग से किया रेप, गिरफ्तार
फर्जी आईपीएस प्रशांत शुक्ला कानपुर का रहने वाला है। उसका कहना है कि मैं बीते छह माह से आईपीएस की वर्दी पहनकर घूम रहा हूं । मेरा मकसद आईपीएस की वर्दी पहनकर पैसा कमाना नहीं था। बल्कि मुझे ये वर्दी पहनना अच्छा लगता है । मैने ये वर्दी कानपुर से खरीदी थी और इसका बहुत असर पड़ता था जो मुझे पंसद आता था।
कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स के मुताबिक मेरे पीछ जो आईपीएस की वर्दी पहने खड़े अभियुक्त का नाम प्रशांत शुक्ला है । वर्दी पहनकर प्रभारी निरीक्षक से मिलने आया था। इन पर प्रभारी निरीक्षक को शक हुआ तब जानकारी में आया कि ये फर्जी आईपीएस है । इसके पास से नीली बत्ती लगी हुई गाड़ी मिली है और अधार कार्ड ,पैनकार्ड समेत कई कार्ड बरामद हुए है।
अभी तक की जांच में पता चला है कि ये फर्जी आईपीएस है । लोगों को बेकूफ बनाने के लिए वर्दी पहनी है। इसका इरादा किसी ठगी को करने का है । ये अपने आप को 19 बार आईपीएस बताकर 12 बार टोल प्लाजा से अपनी गाड़ पास करा चुका है। जानकारी जुटाई जा रही है कि फर्जी आईपीएस बनकर कितने लोगो के साथ ठगी कर चुका है । इसके साथ ही थाने में जाकर अपनी आवभगत कराता है।
ये भी पढ़ें...कानपुर: Lko से आये युवक की ब्लू वर्ल्ड वॉटर पार्क में नहाते समय तबियत बिगड़ने से मौत