UP News: सपा विधायक इरफान सोलंकी पर कसा शिकंजा, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति
UP News: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर कानून का फंदा कसता जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने सोलंकी और उसके गैंग के अन्य लोगों की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की।;
UP News: कानपुर की सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर कानून का फंदा कसता जा रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने सोलंकी और उसके गैंग के अन्य लोगों की अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने सपा विधायक और उनके पांच गैंगस्टर साथियों की 27 प्रॉपर्टी जब्त कर ली है। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में जाजमऊ में स्थित 27 फ्लैट को सील कर दिया गया। सीलिंग से पहले पुलिस ने ढोल बजवाकर अनाउंसमेंट करवाया।
इन फ्लैटों का निर्माण इरफान सोलंकी के गैंग में शामिल शौकत पहलवान ने करवाया था। सील संपत्ति की कीमत 20 करोड़ रूपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज शनिवार को भी ये कार्रवाई जारी रहेगी। शौकत पहलवान और उसके परिवार के सदस्यों की संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत कर रही है। पुलिस के मुताबिक, सपा विधायक और उसके चार साथी गैंगस्टरों के पास करीब-करीब 200 करोड़ रूपये की अवैध संपत्ति है।
सपा विधायक का भाई भूमाफिया
कानपुर के संयुक्त पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई रिजवान के पास भी करोड़ों की बेनामी संपत्ति है। रिजवान उन्नाव जिले का भूमाफिया भी है। सपा विधायक की जिन संपत्तियों को जब्त किया जाना है, वे ग्वालटोली, चमनगंज, कोतवाली, जाजमऊ और चकेरी थाना क्षेत्रों में मौजूद है। इसके अलावा गैंग में शामिल शौकत पहलवान, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाले और मोहम्मद शरीफ की भी करोड़ों की संपत्ति जब्त होनी है। पुलिस इनकी काली संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
जेल में बंद हैं सपा विधायक
विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान पर प्लॉट हड़पने के लिए एक महिला के घर में आग लगाने और उसका उत्पीड़न का आरोप है। 26 दिसंबर 2022 को कानपुर पुलिस ने सपा विधायक समेत अन्य 4 पर गैंगस्टर एक्ट लगाया था। सीसामऊ सीट से चार बार के विधायक सोलंकी फिलहाल महराजगंज जेल में बंद हैं। उनपर गैंगस्टर एक्ट समेत 8 मुकदमे हैं।
इसमें दो मामले में चार्जशीट दाखिल हो गई है और छह मामलों में चार्जशीट अंतिम पड़ाव में है। इरफान सोलंकी सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। अखिलेश सोलंकी से मिलने जेल भी जा चुके हैं। सोलंकी के पिता हाजी मुश्ताक सोलंकी भी मुलायम सिंह यादव के काफी नजदीकी थे।