UP: रफ्तार के कहर ने ली 4 जान, बाइक से टक्कर के बाद कई बार पलटी कार

Update:2018-01-27 11:46 IST
kanpur: three people dead in a collision between a car and motorcycle at narendra mohan setu

कानपुर: जिले के नरेन्द्र मोहन सेतु पर आज (27 जनवरी) तड़के रफ्तार का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित गति से ओवर हेड पुल पार कर रही कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गयी। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक कार के अंदर जा फंसी।

बताया जा रहा है कि कार चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण नहीं रख सका और कार बीच सड़क पर कई बार पलटी। कार के भीतर सवार दो युवक औधें मुंह फंसे थे। राहगीरों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना स्वरूपनगर पुलिस कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई। कार सवार युवकों को किसी तरह बाहर निकालकर नजदीक स्थित एलएलआर अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिक खून बहने से दोनों ने दम तोड़ दिया। दोनों बाइक सवारों ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था।

पुलिस थाना और अस्पताल दोनों दुर्घटनास्थल से चन्द कदम की दूरी पर थे, लेकिन किसी अनहोनी की तरह तेज रफ्तार मौत बनकर आयी और चारों में से किसी को नहीं बचाया जा सका ।

शास्त्री नगर का रहने वाला जयंत श्रीवास्तव कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में मार्शल आर्ट की प्रैक्टिस करता था। जयंत अपने दोस्त के साथ ग्रीन पार्क जा रहा था, वह जैसे ही हैलट पुल पर पहुंचा सामने से तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पुल पर ही पलट गई। कार चालक की उसमें फंसकर मौत हो गई। टक्कर लगने से बाइक सवार दोनों लोग काफी दूर जाकर गिरे थे। हादसे एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची, जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उनकी भी मौत हो चुकी थी।

Tags:    

Similar News