मोदी के जन्मदिन पर विरोध: जश्न के बीच यहां हुआ हल्लाबोल, ऐसा रहा नजारा

गुरुवार को  प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोदी के जन्मदिन पर पोषण माह के अंतर्गत केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Update:2020-09-17 20:56 IST
गुरुवार को  प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोदी के जन्मदिन पर पोषण माह के अंतर्गत केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोदी के जन्मदिन पर पोषण माह के अंतर्गत केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 60 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 50 ग्रामीण महिलाएं व 20 कृषक बंधुओं ने भाग लिया।इसमे सभी प्रतिभागियों को किचन गार्डन किट व मोरिंगा (सहजन) के पौधे दिए गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बिल्हौर भगवती सागर , तथा शिवली टाउन एरिया के चेयरमैन अशोक शुक्ला विशेष अतिथि, व गेस्ट ऑफ ऑनर चेयरमैन शैलेन्द्र चौहान रहे है।

पौष्टिक आहार पर बल

जिला कार्यक्रम में अधिकारी राकेश यादव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात, क्षेत्रीय प्रबंधक इफको अजीत सिंह व कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ, राजेश राय, डॉ, सी.के. राय, अरुण सिंह, डॉ. अरविंद कुमार व डॉ. अभिमन्यु व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

यह पढ़ें...उत्तराखंड में मना मोदी का जन्मदिन: जश्न में शामिल हुए CM रावत, कही ये बात

कार्यक्रम कहा गया कि देश में 15 से 51 साल तक कि महिलाएं एनीमिक हैं बच्चों में पूर्ण या अल्पअंधता है जो कि विटामिन ए की कमी से है साथ ही लोग आलू की सब्जी खाते हैं क्योंकि गांवों में सप्ताह के एक 2 दिन ही बाज़ार लगती है अपने घर में पौधे लगाएं।

भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी

इधर जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहां पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठानों पर सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना की और यज्ञ किया। और महाप्रसाद वितरण किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

बेरोजगारों के पकौड़े बनाने की सलाह, सोशल मीडिया

पकौड़े तलकर युवाओं ने जताया पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विरोध

साथ ही इस इलाके में कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारों के पकौड़े बनाने की सलाह दी और प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर सड़क पर पकौड़े तलकर देश मे बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन किया।कांग्रेस नेता विक्की गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं ने सड़क पर कढ़ाई में पकौड़े तलकर अपना विरोध दर्ज किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान मौजूद लोगों ने सरकार के ऊपर युवाओं को बेरोजगार करने का आरोप लगाया।

यह पढ़ें...मोदी सरकार को झटका: ये केंद्रीय मंत्री देंगी इस्तीफा, ये है वजह…

और केंद्र व योगी सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की सबने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों के कारण गरीब लोगों के स्वरोजगार का राजनीतिकरण किया जा रहा और प्रधानमंत्री ने करोड़ों युवाओं के सपनों को तोड़ा है। वही मौजूदा योगी सरकार 4 सालों में रोजगार देने असमर्थ रही है।

मनोज सिंह कानपुर देहात

Tags:    

Similar News