UP में भोले के भक्त नहीं हैं सुरक्षित, यहां कांवरियों का लोगों ने किया ये हाल

अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर लखनऊ जा रहे कांवड़ियों के एक जत्थे के पर कुछ असमाजिक तत्त्वों ने हमला बोल दिया। मामूली बात पर कहासुनी के बाद स्थानीय लोगों ने कांवरियों के साथ मारपीट की और उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लोगों ने कांवरियों का कांवर भी तोड़ दिया।;

Update:2019-07-06 14:07 IST

बाराबंकी : अयोध्या में सरयू नदी से जल लेकर लखनऊ जा रहे कांवड़ियों के एक जत्थे के पर कुछ असमाजिक तत्त्वों ने हमला बोल दिया। मामूली बात पर कहासुनी के बाद स्थानीय लोगों ने कांवरियों के साथ मारपीट की और उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। लोगों ने कांवरियों का कांवर भी तोड़ दिया। कांवरियों के साथ मारपीट का पूरा लाइव वीडियो कैमरे में कैद हो गया। यह पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन में हुई।

ये भी देंखे:PM समेत तमाम दिग्गज नेता वाराणसी में, स्टेशन पर मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप

वहीं इस मामले में बाराबंकी के सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन एरिया में कुछ टैम्पो ड्राइवरों ने कांवरियों से मारपीट की है। सभी कांवरिया अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस में मामला दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News