Kartik Aaryan: लखनऊ में चाय का लुत्फ़ लेते दिखे कार्तिक, वरूण धवन ने भी बाइक दौड़ाकर मचाया था 'बवाल'
Lucknow News: लखनऊ में 'भूल भुलैया-2' के स्टार कार्तिक आर्यन चाय की चुस्की लेते दिखे।
Lucknow News: इन दिनों 'शहर-ए-अदब' बॉलीवुड के लिये सबसे पसंदीदा शूटिंग प्लेस बन चुका है। लगभग हर दूसरी फिल्म में, लखनऊ शहर का कोई न कोई सीन ज़रूर होता है।वहीं, आए दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी राजधानी में डेरा डाले रहता है। जिसे अब आसानी से सड़कों पर भी देखा जा सकता है। बीते दिन लखनऊ की सड़कों पर 'मैं तेरा हीरो' फेम एक्टर वरुण धवन को बाइक दौड़ाते हुए देखा गया था।
जबकि, सोमवार की सुबह, लालबाग स्थित मशहूर 'शर्मा टी स्टॉल' पर 'भूलभुलैया-2' के स्टार कार्तिक आर्यन को चाय की चुस्कियों का आनंद लेते हुए देखा गया। आपको बता दें कि उन्हें दोबारा यहां पर कैप्चर किया गया है। इससे पहले कार्तिक को अनन्या पांडेय संग यहाँ देखा गया था। उस वक़्त कार्तिक 'पति, पत्नी और वो' की शूटिंग के लिए लखनऊ आए थे।
वरुण धवन ने भी दौड़ाई थी बाइक
बीते दिन, सुबह ही राजधानी की सड़कों पर वरुण धवन को 'बवाल' मचाते हुए देखा गया था। उन्होंने हज़रतगंज इलाके में बाइक दौड़ाई। जिसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी। गौरतलब है कि वरुण इन दिनों 'बवाल' फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसके ज़्यादातर सीन्स लखनऊ व कानपुर में दर्शाये जा रहे हैं।
जान्हवी कपूर वापस लौटीं मुंबई
'बवाल' फ़िल्म में वरुण धवन के अपोजिट जान्हवी कपूर नज़र आएंगी। उन्हें लखनऊ के नरही स्थित चौरसिया हाउस में, वरुण का बर्थडे सेलेब्रेट करते भी देखा गया था। जिसके बाद, प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला संग एक होटल में केक काटते हुए भी देखा गया था। क्योंकि, उस दिन वरुण का जन्मदिन था। जिसकी स्टोरी जान्हवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी की थी। हालांकि, वो शुक्रवार को ही लखनऊ से वापस मुंबई चली गईं थीं।
Photo Credit: Ashutosh Tripathi