Kartik Mela in Bulandshahr: मां गंगा की पूजा अर्चना कर कार्तिक मेले का शुभारंभ

Kartik Mela in Bulandshahr: अनूपशहर छोटीकाशी में लगने वाला जनपद के सबसे बड़े कार्तिक लक्खी मेले का शुभारंभ गंगा तट पर विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ किया गया।;

Report :  Sandeep Tayal
Update:2022-11-07 19:03 IST

मां गंगा की पूजा अर्चना कर कार्तिक मेले का शुभारंभ

Kartik Mela in Bulandshahr: अनूपशहर छोटीकाशी में लगने वाला जनपद के सबसे बड़े कार्तिक लक्खी मेले का शुभारंभ (kartik lakhi fair begins) गंगा तट पर विधि विधान से वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधायक संजय शर्मा, डिबाई विधायक सीपी सिंह, चेयरमैन गोपाल शर्मा द्वारा किया गया। सभी ने मां गंगा में दूध चढ़ाकर आरती करते हुए मेले के कुशलता पूर्वक संपन्न होने की कामना की।

नगर के जाह्नवी गंगा घाट पर किया गया कार्तिक लक्खी मेले का शुभारंभ

देश की विभिन्न संस्कृतियों को जोड़ने वाला कार्तिक लक्खी मेले का शुभारंभ नगर के जाह्नवी गंगा घाट पर किया गया। 8 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लागने वाले मेले की तैयारी के लिए प्रशासन व पालिका द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। एक सप्ताह तक चलने वाले मेले का शुभारंभ अनूपशहर विधायक संजय शर्मा डिबाई विधायक सीपी सिंह, पालिका चेयरमेन गोपाल शर्मा, एसडीएम नवीन कुमार, सीओ अन्विता उपाध्याय, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ईओ संजय वर्मा, सभासदों व नगर के लोगों को पुरोहित विष्णु दत्त शर्मा ने वैदिक रीति-रिवाज से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। गुरुकुल के आचार्य संदीप मिश्रा, वरुण अवस्थी व विद्यार्थियों द्वारा मां गंगा की भव्य आरती की गई।


विशाल मेले की कुशलता पूर्वक संपन्न होने की कामना

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने मां गंगा की आरती कर गंगा में फल-फूल, मिष्ठान आदि का भोग लगाकर दूध चढ़ाया। सभी ने हाथ जोड़कर गंगा मैया से विशाल मेले की कुशलता पूर्वक संपन्न होने की कामना की। चेयरमैन गोपाल शर्मा ने मेले की कुशलता पूर्वक संपन्न होने के लिए सभी के सहयोगात्मक कार्य करने का आह्वान किया।


इस मौके पर ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन महेश चंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर एसडीएम नवीन कुमार, सीओ अन्विता उपाध्याय, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, अर्चना शर्मा, पूजा गोयल, दामिनी गौड़, नरोत्तम दास गोयल राजेंद्र गौड़, अभय गर्ग, डा.एस कुमार, रामपाल लोधी, दीपक शर्मा, डाल चंद शर्मा, सौरभ गौड़, संजय यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News