Karwa Chauth in Lucknow: लखनऊ में सज-संवरकर घर से निकली महिलाएं, ऐसे मनाया करवा चौथ

2022 Karwa Chauth in Lucknow Photos: पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती प्रदान करने वाला 'करवा चौथ व्रत' हर महिला के लिए ख़ास होता है। हर एक के लिए करवा चौथ एक अलग एहसास लेकर आता है।;

Report :  Shashwat Mishra
Update:2022-10-13 22:09 IST

Karwa Chauth in Lucknow (newstrack)

Karva Chauth 2022 Photos: पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती प्रदान करने वाला 'करवा चौथ व्रत' हर महिला के लिए ख़ास होता है। चाहे वो नवविवाहिता हो या शादी की गोल्डन जुबली पूरी कर चुकी पत्नी हो। हर एक के लिए करवा चौथ एक अलग एहसास लेकर आता है। ऐसा ही कुछ नज़ारा देखने को मिला गुरुवार को, जब राजधानी के मोती नगर स्थित आन्नपुर मंदिर में महिलाओं का हुजूम इकट्ठा हुआ।














































बदन पर घाघरा चोली, हाथों पर मेहंदी, चेहरे पर निखार लाने वाला सौंदर्यीकरण और अपने लबों पर थोड़ी-सी शरमाई हुई मुस्कान लिए ये महिलाएं सज-संवरकर घर से मंदिर में दर्शन के लिए आई थी। चांद निकलने से पूर्व इन महिलाओं ने एक संग एकत्रित होकर साथ में कुछ ख़ुशनुमा पल बिताए।

Tags:    

Similar News