करवरिया बंधुओं से जवाहर पंडित हत्याकांड में मुकदमा वापसी पर रिकाॅर्ड तलब
जवाहर पंडित हत्या केस के आरोपियों करवरिया बन्धुओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने के खिलाफ याचिका की सुनवाई 15 जुलाई को होगी। प्रयागराज की जिला अदालत ने राज्य सरकार द्वारा मुकदमा वापस लेने के फैसले को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।
प्रयागराज: जवाहर पंडित हत्या केस के आरोपियों करवरिया बन्धुओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाने के खिलाफ याचिका की सुनवाई 15 जुलाई को होगी। प्रयागराज की जिला अदालत ने राज्य सरकार द्वारा मुकदमा वापस लेने के फैसले को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।
यह भी पढ़ें…कर्नाटक: विधायकों से मुलाकात कर बोले स्पीकर, संविधान के मुताबिक करूंगा फैसला
राज्य सरकार व पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने इसकी वैधता को चुनौती दी है। याचिका की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर कर रहे है। कोर्ट ने जिलाधिकारी की राज्य सरकार को भेजी गयी रिपोर्ट मांगी है।
यह भी पढ़ें…पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, 50 मीटर तक उठीं लपटें, देखें दिल दहलाने वाला VIDEO
कोर्ट ने जानना चाहा है कि क्या अभियोजन अधिकारी की रिपोर्ट में सुप्रीम कोर्ट के मुकदमे की प्रतिदिन की सुनवाई के आदेश व अन्य तथ्यों पर विचार किया गया। मुकदमा वापसी किस आधार व साक्ष्यों के आधार पर किया गया है। प्रदेश शासन को भेजी गयी रिपोर्ट सहित पत्रावली तलब की है। सुनवाई 15 जुलाई को होगी।