VIDEO: बिना घूस नहीं होता केस्को में काम, कैमरे में कैद घूसखोरी

Update: 2016-07-04 11:50 GMT

[nextpage title="next" ]

हां, अब होगा काम

कानपुर: केस्को यानी बिजली विभाग में भ्रष्टाचार की खबरें तो आम हैं, लेकिन NEWZTRACK आपको आज यह भी दिखाएगा कि विभाग में घूसखोरी का क्या हाल है। कोई हो, एक बार विभाग के दफ्तर में दाखिल हो जाए, तो फिर उसकी जेब से घूस तो ये निकाल ही लेंगे।

Full View

बिना घूस काम नहीं

-तस्वीरों में दिखाई दे रही महिला हैं अमिता सक्सेना जो दादानगर इलाके के विद्युत सब स्टेशन में बाबू के पद पर कार्यरत हैं।

-नौकरी है, तो सरकार इन्हें वेतन भी देती है, मगर ये बिना घूस के काम नहीं करतीं।

-गरीब गीता पोरवाल ने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया, मगर मैडम ने एक न सुनी और हर बार कागजों में कमी बता कर लौटा दिया।

-दफ्तर के चक्कर काट काट के परेशान गीता से हर बार, हर अधिकारी घूस मांगता रहा।

आगे की तस्वीरों में देखिए कर्मचारी ने कैसे मांगी 500 घूस...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

500 से कम घूस नहीं लेती

अब क्या करे गरीब

-कई जगह शिकायत की, मगर एसडीओ ने तो दुतकार कर ही भगा दिया।

-रोज रोज बिजली घर जा रही गीता की परेशानी पड़ोसियों तक पहुंची और फिर बन गया घूसखोरी का वीडियो।

-महिला लगातार अपनी गरीबी का दुखड़ा रोती रही लेकिन मैडम सक्सेना के कानों पर जूं न रेंगी.

-मैडम सक्सेना ने 500 रुपए मांगे थे, लेकिन महिला ने 200 रुपए में काम करने का आग्रह किया।

ऐसे बना घूसखोरी का वीडियो

-20 प्रतिशत छूट के बाद आखिर मोलभाव 400 रुपए पर टूटा।

-यह वीडियो और तस्वीरें एक हफ्ते पहले की हैं, और महिला के घर में कनेक्शन हो गया है।

-अब देखना यह है, कि घूसखोर बाबू और दूसरे अधिकारियों पर क्या और कब कार्रवाई होती है।

आगे देखिए घूसखोरी के मोलभाव की कुछ और तस्वीरें...

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

घूस नहीं, तो ये लो अपने कागज

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

सिर्फ 200...नहीं लगेगा कनेक्शन, रहो अंधेरे में

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

कंसेशन करके 400 ले लेती हूं

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

अब निश्चिंत जाओ...हो जाएगा कनेक्शन

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

यही है घूसखोरी का अड्डा

[/nextpage]

Tags:    

Similar News