KGMU ट्रॉमा सेंटर अग्निकांड: इन 5 लोगों पर गिरी गाज, निलंबित
राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में हुए अग्निकांड मामले में कमिश्नर अनिल गर्ग की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने पांच लोगों को निलंबित कर दिया है।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू) के ट्रॉमा सेंटर में हुए अग्निकांड मामले में कमिश्नर अनिल गर्ग की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए केजीएमयू प्रशासन ने पांच लोगों को निलंबित कर दिया है।
इन पर गिरी गाज
-इलेक्टिक मेंटीनेंस की जिम्मेदारी संभालने वाले अधिशासी अभियंता दिनेश राज और रामविलास वर्मा
-जूनियर इंजीनियर एसपी सिंह और उमेश चंद्र यादव
-फार्मासिस्ट प्रमोद कुमार पांडेय
यह भी पढ़ें ... KGMU ट्रॉमा सेंटर में भीषण आग, 7 मरीजों की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश
गौरतलब है कि केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में शनिवार (15 जुलाई) शाम को भीषण आग लग गई थी। इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया था। वहीं, आग की वजह से अफरातफरी के माहौल में समय से इलाज न मिल पाने की वजह से 7 मरीजों की मौत हो गई थी।