खुरासान मॉड्यूल: 8 आरोपियों के खिलाफ NIA के विशेष जज आज तय करेंगे आरोप

Update:2017-09-22 12:45 IST
खुरासान मॉड्यूल: 8 आरोपियों के खिलाफ NIA के विशेष जज आज तय करेंगे आरोप

लखनऊ: आतंकी गतिविधियों में लिप्त खुरासान मॉड्यूल के आठ आरोपियों के खिलाफ एनआईए के विशेष जज आज (22 सितंबर) आरोप तय करेंगे। इन आतंकियों के खिलाफ कानपुर-उन्नाव रेलवे ट्रैक पर बम रखने व मध्य प्रदेश में हुए ट्रेन ब्लास्ट के आरोपी हैं।

भोपाल में हुए ट्रेन ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने इस मॉड्यूल का खुलासा करते हुए लखनऊ, कानपुर, मध्य प्रदेश से आतंकियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ एनकाउंटर: खुरासान मॉड्यूल का सरगना जीएम खान गिरफ्तार, कानपुर से ATS ने दबोचा

खुरासान मॉड्यूल का किया था खुलासा

भोपाल में हुए ट्रेन ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने लखनऊ, कानपुर और भोपाल से गिरफ्तार आतिफ़ मुज़फ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इक़बाल उर्फ़ रॉकी, मोहम्मद आतिफ, ग़ौस मोहम्मद, फैसल और मोहम्मद अज़हर को गिरफ्तार। इनके खिलाफ आज आरोप तय होंगे। इस गिरफ्तारी के दौरान यूपी एटीएस ने काकोरी में हुई मुठभेड़ में सैफ़ुल्लाह को मार गिराया था। इसी के बाद यूपी एटीएस ने आतंक फैलाने की कोशिशों में जुटे खुरासान मॉड्यूल का खुलासा करते हुए गिरफ्तारियां की थी।

ये भी पढ़ें ...जानें क्या है भारत के खिलाफ साजिश रचने वाला ISIS का खुरासान मॉड्यूल? ऐसे करता है काम

इन धाराओं में दर्ज हुए हैं केस

आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार आतिफ़ मुज़फ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन, आसिफ इक़बाल उर्फ़ रॉकी, मोहम्मद आतिफ, ग़ौस मोहम्मद, फैसल और मोहम्मद अज़हर के खिलाफ आईपीसी की धारा- 121, 121ए, 122, 123 व विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम की धारा- 17,18,18ए, 18बी, 23, 38 व आर्म्स एक्ट के साथ ही एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।

18 मार्च को यूपी एटीएस ने ग़ौस मोहम्मद, फैसल और मोहम्मद अज़हर को गिरफ्तार किया था, जबकि 26 जुलाई को आसिफ इक़बाल उर्फ़ रॉकी और मोहम्मद आतिफ को न्यायिक हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़ें ...लखनऊ: 11 घंटे बाद हुआ आतंक का खात्मा, मुठभेड़ में ISIS आतंकी सैफुल्लाह ढेर

ऐसे आगे बढ़ा मामला

दरअसल, भोपाल में हुए ट्रेन ब्लास्ट के बाद मध्य प्रदेश पुलिस ने आतिफ़ मुज़फ्फर, मोहम्मद दानिश और सैयद मीर हुसैन को मध्य प्रदेश से गिरफ़्तार किया था। जिनसे हुई पूछताछ के बाद मिले इनपुट के बाद यूपी एटीएस को खुरासान मॉड्यूल का खुलासा किया था। यूपी एटीएस की टीम 11 अगस्त को आतिफ़ मुज़फ्फर, मोहम्मद दानिश और सैयद मीर हुसैन न्यायिक रिमांड पर लिया था। यूपी एटीएस ने 31 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आज आरोपियों की अदालत में मौजूदगी में आरोप तय होंगे।

Similar News