SMS बचाएगा कोरोना से: योगी सरकार अब लेगी इसका सहारा, दिया ये निर्देश

कामगारों और श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 'उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग' गठित किया है।;

Update:2020-10-30 15:43 IST
SMS बचाएगा कोरोना से: योगी सरकार अब लेगी इसका सहारा, दिया ये निर्देश

लखनऊ: कोरोना के प्रभाव को रोकने के लिए योगी सरकार अब एसएमएस का सहारा लेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से कहा है कि जब तक कोरोना की कोई कारगर दवा अथवा वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक पूरी सतर्कता और सावधानी बरतना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि फोकस टेस्टिंग करते हुए प्रतिदिन 1.50 लाख टेस्ट किए जाएं। उन्होंने आगामी पर्वों के मद्देनजर विभिन्न कारोबारी समूहों के कोविड-19 के फोकस टेस्टिंग कार्य को प्रभावी ढंग से चलाने को कहा है।

सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी

उन्होंने कहा है कि 'एस' अर्थात सोप और सेनिटाइजर, 'एम' अर्थात मास्क तथा 'एस' अर्थात सोशल डिस्टेंसिंग बेहद जरूरी है। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने में यह अत्यन्त उपयोगी हैं। इसलिए जनता को इसे अपनाने के लिए निरन्तर जागरूक किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी समय में डेंगू की सम्भावना के दृष्टिगत संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए कार्यवाही तेजी से जारी रखी जाए। सेनिटाइजेशन तथा फाॅगिंग का कार्य पूरी सक्रियता से किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम को जारी रखते हुए लोगों को कोविड-19 तथा संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी जाए। उन्होंने जनपद कानपुर नगर, मेरठ, बस्ती तथा वाराणसी में कोविड-19 की रिकवरी दर को बेहतर करने के लिए उपचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए।

ये भी देखें: भारत ने दागी मिसाइल: चीन की हालत हुई खराब, सेना ने तैनात की मिसाइलें

कामगारों और श्रमिकों का होगा सर्वांगीण विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि कामगारों और श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा तथा उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से राज्य सरकार ने 'उत्तर प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार) आयोग' गठित किया है। आयोग के अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समीति गठित की गई है।

ये भी देखें: जल गया प्रधानपति: स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र का मामला, पांच लोगों पर FIR दर्ज

'मिशन शक्ति अभियान' 15 नवम्बर, 2020 तक जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'मिशन शक्ति अभियान' के अन्तर्गत किए जा रहे जन-जागरूकता कार्यों के बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। इसके माध्यम से समाज में एक सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो रहा है। इसलिए 'मिशन शक्ति अभियान' के तहत जागरूकता का कार्य 15 नवम्बर, 2020 तक जारी रखा जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी शीत ऋतु को ध्यान में रखते हुए समय से कम्बल खरीदने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि निराश्रितों व्यक्तियों को इनका यथा समय वितरण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी एक्सप्रेस-वे पर निर्माण कार्य तेजी से किया जाए, जिससे यह परियोजनाएं समय से पूर्ण की जा सकें। उन्होंने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही करने को भी कहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News