UP Board Result 2023: हाईस्कूल में कृष्णा, इंटर में सीता ने किया सोनभद्र टॉप, 44 विद्यार्थियों ने बनाई टॉपटेन में जगह

UP Board Result 2023: हाईस्कूल में जहां 77.82 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बाजी मारी। वहीं इंटर में 79.24 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने कामयाबी का झंडा गाड़ा।

Update:2023-04-26 04:29 IST
इंटर में सीता ने किया सोनभद्र टॉप: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: यूपी बोर्ड की परीक्षा में सोनभद्र जिले के होनहारों ने भी जमकर दमखम दिखाया। हाईस्कूल में जहां 77.82 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बाजी मारी। वहीं इंटर में 79.24 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने कामयाबी का झंडा गाड़ा। हाईस्कूल में चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज मधुपुर के कृष्णा सिंह ने जहां 96.17 प्रतिशत अंक अर्जित जिले में पहला स्थान अर्जित किया। वहीं इंटर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खड़िया, योगीचैरा, शक्तिनगर की सीता कुमारी ने बाजी मारी। उसने 94.80 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिला टाॅप किया। इसी तरह टाप टेन में शामिल होकर हाईस्कूल के 21 और इंटर के 13 विद्यार्थियों ने जिले का मान बढ़ाया।

- हाईस्कूल के टापटेन में इन विद्यार्थियों ने बनाई जगहः

चंद्रगुप्त मौर्या इंटर कालेज मधुपुर के कृष्णा सिंह ने 96.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, सोनांचल इंटर कालेज घोरावल के अमन मौर्या ने 95.67 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय, सोनांचल इंटर कालेज के अश्वनी कुमार राणा ने 95.50 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के आयुष कुमार विश्वकर्मा ने 94.67 प्रतिशत ने चतुर्थ, कलावती देवी शिक्षा निकेतन पगिया खैराही के आकाश ने 94.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर पांचवा स्थान अर्जित किया।

चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के हर्ष मौर्या और सोनांचल इंटर कालेज के अमित कुमार मौर्या ने 94 प्रतिशत अंक के साथ छठवां, शहजादा इंटर कालेज रामगढ़ की रेखा, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के विशाल राज, संत जेवियर्स हाईस्कूल राबटर्सगंज की दिव्यांश केशरी, पेरियार इंटर कालेज रामगढ़ के गुलशन, सोनांचल इंटर कालेज के प्रशांत कुमार ने 93.83 प्रतिशत अंक के साथ सातवां स्थान हासिल किया।

चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के अजय कुमार मौर्या, जय ज्योति इंटर कालेज चुर्क की आर्या बारी, कलावती देवी शिक्षा संस्थान पगिया के अविनाश सिंह ने 93.67 प्रतिशत अंक के साथ आठवां, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज के आदर्श कुमार, आदिवासी इंटर कालेज सिलथम के शिवम कुमार, सोनांचल इंटर कालेज के वेंकटेश मिश्रा, कलावती देवी शिक्षण संस्थान के अभिषेक कुमार मौर्या ने 93.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर नौवां, राजकीय इंटर कालेज कोन के श्रेयांश कुमार, आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट के अमिना खान ने 93.17 प्रतिशत अंक पाकर दसवां स्थान अर्जित किया।

- इंटर में इन-इन विद्यार्थियों में टाॅपटेन में बनाई जगह

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खड़िया की सीता कुमारी ने 94.80 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम, इस्लामिया इंटर कालेज ओबरा की नुसरत परवीन ने 94.60 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय, चंद्रगुप्त मौर्या इंटर कालेज की पूजा यादव, शिवम इंटर कालेज महुली की सौरभ गुप्ता ने 94.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय, कल्पना अिवकास बालिका इंटर कालेज अमवार की दीपशिखा ने 94 प्रतिशत अंक हासिल कर चतुर्थ, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज की अलका ने 93.80 प्रतिशत अंक पाकर पांचवां, अर्चना कुमारी ने 93.60 प्रतिशत ने छठां, शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के हर्षित जायसवाल, चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज की श्वेता मौर्या, आरडी इंटर कालेज मोहिउद्दीनपुर कोन के अभिजीत कुमार ने 93.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर सातवां, हंसवाहिनी इंटर कालेज कसयां की प्रीती त्रिपाठी ने 93.0 प्रतिशत अंक पाकर आठवां, अविनाश मौर्या ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवां, डा. अंबेडकर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज अनपरा के अखिल कुमार सोनी ने 93.60 प्रतिशत अंक पाकर दसवां स्थान हासिल किया।

Tags:    

Similar News