क्षत्रिय समाज ने कहा- कहीं पर भी नहीं चलने देंगें फिल्म, संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका

इस बैठक में उत्तरप्रदेश में फ़िल्म को दिखाने पर रोक लगाने की मांग पर सहमति बनी। इसके बाद संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री के नाम सिटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सभी क्षत्रिय समाज के लोग, सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।

Update:2017-11-12 19:03 IST

नोएडा: सेक्टर 62 स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन में रविवार ( 12 नवंबर) को संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्यमावती के प्रदर्शन पर रोक लगाने को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें... भंसाली ने अफवाहों पर डाला पानी, बोले- फिल्म में पद्मावती, खिलजी के बीच कोई बातचीत नहीं

इस बैठक में उत्तरप्रदेश में फ़िल्म को दिखाने पर रोक लगाने की मांग पर सहमति बनी। इसके बाद संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका और मुख्यमंत्री के नाम सिटी मैजिस्ट्रेट के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें सभी क्षत्रिय समाज के लोग, सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।

ये भी पढ़ें... पद्मावती’ की कहानी सलीम अनारकली जितनी नकली : जावेद अख्तर

वीर कुंवर सिंह शोध संस्थान के अध्यक्ष मान सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि संजय लीला भंसाली द्वारा प्रदर्शित होने वाली फिल्म पद्मावती में महान वीरांगना महारानी पद्मावती के जीवन पर आधारित विवादित फिल्म बनाई गई है। फिल्म के ट्रेलर में महारानी के आपत्तीजनक दृश्य दिखाए गए हैं। इससे न केवल राजपूत समाज बल्कि पूरी भारतीय संस्कृति को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।

ये भी पढ़ें... जिनकी औरतें रोज बदलें शौहर, वो क्या जानें जौहर : ‘पद्मावती’ पर BJP सांसद

ट्रेलर के अनुसार उन करोंड़ों बलिदानी स्वयंसेवकों का अपमान हो रहा है जिन्होंने पूरे जीवन हिन्दूत्व के सम्मान के लिये कार्य किया। इसी के साथ भारत माता और देश का भी अपमान हुआ है। भारत माता पर अपना सबकुछ लुटा देने वालों का अपमान नहीं सहा जाएगा। इसी विरोध को लेकर क्षत्रिय समाज और अन्य सामाजिक संगठन ने आज बैठक बाद दोपहर को सेक्टर 19 में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मुख्य मंत्री से मांग की गई कि फिल्म को यूपी में न चलने दिया जाए। पूरा क्षत्रिय समाज और अन्य जगहों से आए सामाजिक संगठन झंडे और डंडे के साथ फिल्म पर रोक लगाने को लेकर सड़क पर उतरे। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज इस फिल्म को किसी भी कीमत पर न केवल भारत में नहीं अपितु पूरे विश्व में नहीं दिखाने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें... सर्वोच्च न्यायालय का फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज पर रोक से इनकार

जीआईपी मॉल में किया प्रदर्शन

फिल्म पद्मावती को लेकर राजपूत समाज के लोगों ने सेक्टर-38 स्थित जीआईपी मॉल में हंगामा किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यहा फिल्म रीलीज की गई तो वह उसे चलने नहीं देंगे। यही नहीं वह पूरे प्रदेश में कही फिल्म रीलीज नहीं होंने देंगे। मॉल में बढ़ती को उग्रता को देख मौके पर पुलिस बल पहुंचा। जिसके बाद राजपूत समाज के लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया गया। वह वहां से बाहर निकले।

ये भी पढ़ें... जिनकी औरतें रोज बदलें शौहर, वो क्या जानें जौहर : ‘पद्मावती’ पर BJP सांसद

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज...

Tags:    

Similar News