Lakhimpur Kheri News: स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से जनपद के 15 बच्चों के चेहरों को मिलेगी नई मुस्कान

Lakhimpur Kheri News: सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि विगत मई माह में भी 32 क्लेफ्ट लीप पैलेट बच्चों को भेज कर उपचारित किया गया जो कि अब स्वस्थ है।

Update:2024-08-30 18:17 IST

स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयासों से जनपद के 15 बच्चों के चेहरों को मिलेगी नई मुस्कान: Photo- Newstrack

Lakhimpur Kheri News: क्लेफ्ट लीप पैलेंट रोग से संबंधित 15 बच्चों को चिन्हित कर आपरेशन के लिए शुक्रवार को लखनऊ भेजा गया है। इन सभी का इलाज पूरी तरह से नि:शुल्क कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए पूरी तैयारी की गई और इन सभी बच्चों को उनके परिजनों के साथ एक बस से लखनऊ भेजा गया। जिसे हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने रवाना किया।

मई माह में भी 32 बच्चों का इलाज किया गया

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य कर रही राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीमें जन्म से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों के स्वस्थ्य परीक्षण से लेकर उनके इलाज के लिए प्रयासरत है। विगत मई माह में भी 32 क्लेफ्ट लीप पैलेट बच्चों को भेज कर उपचारित किया गया जो कि अब स्वस्थ है।

इसी क्रम में शुक्रवार को 15 क्लेफ्ट लीप पैलेट के बच्चों को भेजा गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अमित सिंह ने बताया नेतृत्व में 29 अगस्त 2024 को कार्यलय मुख्य चिकित्साधिकारी लखीमपुर खीरी से चयनित बच्चों व उनके परिजनों को एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जन्म से होठ व तालू कटे होते हैं

जनपद में ऐसे 15 बच्चों को चिन्हित किया गया है। जिनके जन्म से होठ व तालू कटे थे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अमित सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में जन्म से लेकर 19 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनको किसी भी तरह के जन्मजात दोष होता है, उनका परीक्षण पर चिन्हित किया जाता है एवं जनपद एवं राज्य स्तर पर मुफ्त सर्जरी व इलाज हेतु भेजा जाता है।

इसी क्रम में आज 15 बच्चों की सर्जरी हेतु सिफ्स हॉस्पिटल लखनऊ भेजा जा रहा है। जिनकी जाँच उपरांत मुफ्त सर्जरी की जाएगी। कार्य्रकम के समय डिप्टी सीएमओ डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डीपीएम अनिल यादव डीईआईसी मैनेजर अमित खरे उपस्थित रहे। संबधित ब्लाक के आरबीएसके टीम चिकित्सक डॉ रजिया, डॉ संदीप, डॉ अभिमन्यु, डॉ नरेन्द्र, डॉ सुरेश चन्द्रा, डॉ अनिल वर्मा, डॉ हेमलता, डॉ नीरज उपस्थित थे। जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया

Tags:    

Similar News