Lakimpur News: शहर के विकास में आम जनमानस के सहयोग भी बहुत जरूरी- डॉ इरा

Lakimpur News: पुस्तक विमोचन के दौरान डॉ इरा ने कहा कि शहर और जिले के युवा, युवतियों व महिलाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर रही अचीवर्स अकैडमी

Update:2023-06-21 16:27 IST
Make Youth Skilled, Provide Employment, Lakimpur

Lakhimpur News: पुस्तक विमोचन के दौरान डॉ इरा ने कहा कि शहर और जिले के युवा, युवतियों व महिलाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर रही अचीवर्स अकैडमी

डॉ इरा ने अचीवर्स और उनके सपनों को साकार करने के लिए आम जनमानस से की सहयोग की अपील

स्किल्स एंड एजुकेशनल अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित अचीवर्स समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव पहुंची। उनका स्वागत अचीवर्स के संरक्षक देवनंदन श्रीवास्तव, एमडी अभिषेक शुक्ला और शुभ डांस एकेडमी के एमडी शोभित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस दौरान उन्हें नारी और समझौता पुस्तक भेंट की गई।

बच्चों में छुपी हुई बहुमुखी प्रतिभाओं और स्किल्स को निखार कर उनमें आत्मविश्वास भर आत्मनिर्भर बना रोजगार परक बनाने की मुहिम में काम कर रही संस्था अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल अकैडमी व उसकी सहयोगी संस्था शुभ डांस एकेडमी द्वारा 20 मई से 20 जून के मध्य अचीवर्स समर कैंप का आयोजन अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल अकैडमी वाईडीसी गेट, शुभ डांस एकेडमी मिश्राना लखीमपुर पब्लिक स्कूल भटनागर कॉलोनी और कुंवर खुशवक्तराय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। इस दौरान बच्चों ने नर्सिंग, डांस, गिटार, ढोलक, कराटे, ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, वैदिक गणित, इंग्लिश स्पीकिंग, चित्रकला सहित अन्य कोर्स में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बच्चियों ने भाग लिया और समापन के दिन अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में अचीवर्स की सहयोगी अंजू शुक्ला व शिल्पी राज भी मौजूद रहीं।

इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल एकेडमी के द्वारा आयोजित किए गए समर कैंप से बच्चों युवाओं और महिलाओं बच्चियों में उनकी प्रतिभा निकलकर सामने आई है। अचीवर्स का जो सपना है कि हर हाथ में हुनर हो और हर व्यक्ति रोजगार परक बने वह आप सबके सहयोग से ही पूरा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नगरपालिका के विकास में आम जनमानस के सहयोग भी बहुत जरूरी है। जिस दिन से वह नगर पालिका अध्यक्ष लखीमपुर की कुर्सी पर बैठी हैं। उन्होंने हर दिन, हर घंटे, हर पल काम कर आम जनमानस के विश्वास पर खरा उतरने के लिए काम किया है। यही कारण है कि सालों से बंद पड़ी नाली और नालों की सफाई के साथ-साथ शहर में सफाई व्यवस्था, शहर के अंदर प्रकाश की व्यवस्था व अन्य नगरपालिका की व्यवस्थाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिससे बरसात में भी लोगों को राहत मिल सके और जलभराव की समस्या ना हो। इस कार्य में आम जनमानस के सहयोग की अपील भी की।

डॉ. इरा ने नारी और समझौता पुस्तक का किया विमोचन

डॉ इरा श्रीवास्तव द्वारा इस समारोह में नारियों के त्याग, समर्पण, सद्भाव और उनकी वर्तमान परिस्थितियों को बयां करती पुस्तक नारी और समझौता का लोकार्पण भी किया गया। यह पुस्तक अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल एकेडमी के संरक्षक / पत्रकार / काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई है। उन्होंने पुस्तक की कुछ पंक्तियां पढ़कर कहा कि इसे हर किसी को पढ़ना चाहिए और यह सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ने अचीवर्स और उनके सपनों को साकार करने के लिए आम जनमानस से की सहयोग की अपील

स्किल्स एंड एजुकेशनल अकैडमी के तत्वाधान में आयोजित अचीवर्स समर कैंप का मंगलवार को समापन हो गया। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव पहुंची। उनका स्वागत अचीवर्स के संरक्षक देवनंदन श्रीवास्तव, एमडी अभिषेक शुक्ला और शुभ डांस एकेडमी के एमडी शोभित श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस दौरान उन्हें नारी और समझौता पुस्तक भेंट की गई।

बच्चों में छुपी हुई बहुमुखी प्रतिभाओं और स्किल्स को निखार कर उनमें आत्मविश्वास भर आत्मनिर्भर बना रोजगार परक बनाने की मुहिम में काम कर रही संस्था अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल अकैडमी व उसकी सहयोगी संस्था शुभ डांस एकेडमी द्वारा 20 मई से 20 जून के मध्य अचीवर्स समर कैंप का आयोजन अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल अकैडमी वाईडीसी गेट, शुभ डांस एकेडमी मिश्राना लखीमपुर पब्लिक स्कूल भटनागर कॉलोनी और कुंवर खुशवक्तराय बालिका इंटर कॉलेज में हुआ। इस दौरान बच्चों ने नर्सिंग, डांस, गिटार, ढोलक, कराटे, ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, वैदिक गणित, इंग्लिश स्पीकिंग, चित्रकला सहित अन्य कोर्स में बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बच्चियों ने भाग लिया और समापन के दिन अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में अचीवर्स की सहयोगी अंजू शुक्ला व शिल्पी राज भी मौजूद रहीं।

इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन डॉ. इरा श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल एकेडमी के द्वारा आयोजित किए गए समर कैंप से बच्चों युवाओं और महिलाओं बच्चियों में उनकी प्रतिभा निकलकर सामने आई है। अचीवर्स का जो सपना है कि हर हाथ में हुनर हो और हर व्यक्ति रोजगार परक बने वह आप सबके सहयोग से ही पूरा होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि नगरपालिका के विकास में आम जनमानस के सहयोग भी बहोत जरूरी है। जिस दिन से वह नगर पालिका अध्यक्ष लखीमपुर की कुर्सी पर बैठी हैं। उन्होंने हर दिन, हर घंटे, हर पल काम कर आम जनमानस के विश्वास पर खरा उतरने के लिए काम किया है। यही कारण है कि सालों से बंद पड़ी नाली और नालों की सफाई के साथ-साथ शहर में सफाई व्यवस्था, शहर के अंदर प्रकाश की व्यवस्था व अन्य नगरपालिका की व्यवस्थाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिससे बरसात में भी लोगों को राहत मिल सके और जलभराव की समस्या ना हो। इस कार्य में आम जनमानस के सहयोग की अपील भी की।

डॉ. इरा ने नारी और समझौता पुस्तक का किया विमोचन

डॉ इरा श्रीवास्तव द्वारा इस समारोह में नारियों के त्याग, समर्पण, सद्भाव और उनकी वर्तमान परिस्थितियों को बयां करती पुस्तक नारी और समझौता का लोकार्पण भी किया गया। यह पुस्तक अचीवर्स स्किल्स एंड एजुकेशनल एकेडमी के संरक्षक / पत्रकार / काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई है। उन्होंने पुस्तक की कुछ पंक्तियां पढ़कर कहा कि इसे हर किसी को पढ़ना चाहिए और यह सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Tags:    

Similar News