कानपुरः गांव में दो फाड़ हुई जमीन, लोग बता रहे अवैध खनन को वजह

Update: 2016-05-08 10:47 GMT

कानपुरः यहां के जमालपुर गांव में शुक्रवार देर रात आंधी आने के बाद जमीन अचानक फटने लगी। तेज आवाज के साथ करीब 25 फुट जमीन दो हिस्सों में बंट गई। छह इंच से लेकर एक फुट चौड़ाई में जमीन सात से आठ फुट गहराई तक दो फाड़ हुई है। गांव के लोग इसे अवैध खनन की वजह से हुआ बता रहे हैं। उन्हें डर है कि किसी दिन उनके घर भी जमीन में न समा जाएं।

क्या है मामला?

-बीते शुक्रवार को अचानक तेज आंधी आई थी।

-आंधी थमने लगी तो पप्पू शुक्ला के बाग से तेज आवाज आने लगी।

-शनिवार सुबह लोगों ने पाया कि बाग में जमीन फटी हुई है।

अवैध खनन को बता रहे वजह

-ग्रामीणों के मुताबिक अवैध खनन की वजह से जमीन फटी है।

-यमुना और नोन नदी से लगातार अवैध खनन हो रहा है।

-आसपास के गांवों में जेसीबी से खनन और जल का दोहन जारी है।

2008 में कई जगह फटी थी जमीन

-आठ साल पहले आधा दर्जन गांवों में जमीन फट गई थी।

-आईआईटी की टीम से यूपी सरकार ने जांच कराई थी।

-खनन, जल दोहन को बताया था जमीन फटने की वजह।

-जल और जमीन संरक्षण की सिफारिश सरकार से की थी।

Tags:    

Similar News