किराएदारों से परेशान मकान मालिक ने उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

मकान खाली न करने पर मकान मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो किराएदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Update:2020-06-15 10:01 IST

झांसी: मकान खाली न करने पर मकान मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में पुलिस ने दो किराएदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

ये भी पढ़ें: रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी IRS अफसर ने दी जान, सता रहा था इस बात का डर

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज मोहल्ले में सुरेश चंद्र अगरिया परिवार समेत रहता था। सुरेश चंद्र ने एक साल पहले राकेश महाराज उर्फ राकेश दुबे और सोनू महाराज को मकान किराए पर दे दिया था। लॉकडाउन के बाद सुरेश ने दोनों किराएदारों से मकान खाली करने को कहा मगर उन लोगों ने मकान खाली करने के लिए मना कर दिया। यह बात सुरेश चंद्र अगरिया सहन नहीं कर सका। बीती राज सुरेश चंद्र अगरिया ने कमरे के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

किराएदारों ने छह जून को मकान मालिक की कर दी थी पिटाई

मृतक के पुत्र अनुराग अगरिया ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसके पिता सुरेश चंद्र ने दोनों लोगों को मकान किराए पर दिया था। कुछ दिनों बाद इन लोगों ने मकान का किराया देना बंद कर दिया था। 6 जून की बात है कि यह लोग शराब पीकर घर में घुस आए और उसके पिता की पिटाई की। मकान में तोड़फोड़ भी की थी। इसी से क्षुब्ध होकर उसके पिता ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दफा 452,323,504,506,427,306 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

ये भी पढ़ें: हेलीकॉप्टर शॉट से सुशांत ने जीता था धोनी का दिल, माही भी हो गए थे दीवाने

जहर से दो की मौत

ललितपुर के जखौरा निवासी पुष्पेन्द्र कुमार ने कतिपय कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। वहीं, नाराह्ट के औपारा निवासी कलीम खान ने जहर का सेवन कर लिया जिससे उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: सुशांत की ये तस्वीरें शेयर करना पड़ेगा महंगा, साइबर सेल ने दी चेतावनी

तीन अज्ञात शव मिले

चिरगांव थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन पर 26 वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला है। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि ट्रेन से कटने पर युवक की मौत हुई है। शव की शिनाख्त करने का काफी प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके अलावा नवाबाद थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय व्यक्तियों के दो शव पड़े मिले है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौत

निवाड़ी के चकरपुर क्षेत्र के रजपुरा निवासी मुन्नालाल अहिरवार को बीते रोज साइकिल पर सवार होकर वॉल्स फैक्ट्री बिजौली से घर वापस लौट रहे थे। रुद्ध होटल के पास वाहन फोर्स ट्रैवलर सफेद रंग की गाड़ी क्रमांक एपी39टीएल-9651 ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गए। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस ने गाड़ी मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के बीच व्यापारियों की बैठक, दुकानों पर लिया बड़ा फैसला

Tags:    

Similar News