UP में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट, ये हो सकते हैं इधर से उधर

Update: 2017-04-13 06:51 GMT

शारिब जाफरी

लखनऊ: यूपी बड़े पैमाने पर पुलिस व प्रशासनिक फेरबदल की सुगबुगाहट है। तीन पुलिस जवानों की हत्या सहित कई ज़िलों में बिगड़ी क़ानून-व्यवस्था से नाराज़ मुख्यमंत्री ने खराब प्रदर्शन करने वाले अफसरों को हटाने का फैसला लिया है। जिन ज़िलों में फेरबदल किए जाने की तैयारी है, उनमें मुरादाबाद, पीलीभीत, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, फैज़ाबाद और शामली शामिल हैं।

यूपी में योगी सरकार एक और बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है। सरकार ने जिलाधिकारी मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल,अमरोहा, मुज़फ्फरनगर, शामली और गोरखपुर समेत क़रीब दो दर्जन ज़िलों के जिलाधिकारी बदले जाने की तैयारी कर ली है। सरकार ने उन ज़िलों में ख़ास तौर से अधिकारियों को बदलने का फैसला लिया है, जहां हाल के दिनों में क़ानून-व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न हुई है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें किन-किन जिलों के अफसरों का तबादला संभव ...

इन अफसरों के होंगे तबादले!

इसी तरह ज़िलों में तैनात पुलिस अफसरों को भी बदलने का फैसला लिया गया है। पहले फेरबदल के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी नितिन तिवारी, फैज़ाबाद अनन्त देव, पीलीभीत देवरंजन वर्मा, मुरादाबाद मनोज तिवारी, प्रतापगढ़ अनीस अंसारी, सीतापुर सौमित्र यादव, आगरा प्रीतिंदर सिंह, मेरठ जे रविन्द्र गौड़, फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार और गोरखपुर रामलाल वर्मा को बदले जाने की तैयारी है। इन में से एसएसपी वाराणसी नितिन तिवारी और फैज़ाबाद अनन्त देव को और बेहतर पोस्टिंग दिए जाने की बात सामने आ रही है।

कार्रवाई नहीं होने से सरकार खफा

हाल के दिनों में प्रदेश में खाकी पर हुए हमले में अब तक कार्रवाई सिफर ही रहा है। इससे नाराज सरकार ने एसएसपी आगरा प्रीतिंदर सिंह, एसपी प्रतापगढ़ अनीस अंसारी और एसपी फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार को हटाने का निर्णय लिया है।

Tags:    

Similar News