लखनऊ. सऊदी अरब से लाए गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अब्दुल अजीज उर्फ जिद्दा को एटीएस और तेलंगाना पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। मंगलवार को उसे अमौसी एयरपोर्ट से दबोचा गया। तेलंगना पुलिस बुधवार को उसे अपने साथ रिमांड पर ले गई।
-आईजी एटीएस असीम अरुण के मुताबिक, हैदराबाद के रहने वाले अजीज का नाम 26/11 मामले में आ चुका है।
-बताया जाता है कि वह लश्कर में शामिल होने वाले नए लड़कों का हैंडलर भी था।
-एटीएस उसके हैंडलर्स पर नजर रख रही है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव है।
सऊदी अरब से लौटा था सजा काटकर
-एएसपी एटीएस शाहनी ने बताया कि पासपोर्ट जंप मामले में तेलंगाना पुलिस को अजीज की तलाश थी।
-ये आतंकियों को फर्जी पासपोर्ट उपलब्ध करवाता था। बांग्लादेश और बोस्निया की यात्रा कर चुका है।
-फर्जी पासपोर्ट के जरिए वह सऊदी अरब भाग गया था। वहां वह कई साल तक जेल में था।
-सजा खत्म होने के बाद वह मंगलवार देर शाम एयरपोर्ट पर उतरा था।