Muradabad News: बालाजी जन्मोत्सव में मोदी-योगी की साड़ियों का जलवा, महिलाओं ने लूटी महफिल
Muradabad News: मुरादाबाद में आज बालाजी जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।;

Muradabad News : मुरादाबाद में आज बालाजी जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर योगी ओर मोदी के प्रिंट की शादी पहने महिलाएं उपस्थित थी। एक विशाल शोभा यात्राभी निकाली गई जिसमें 70से जायदा झाकियां रही और 16 कुंतल का लड्डू विशेष रहा। बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड कटघर बीच होली का मैदान के तत्वधान में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। जगद्गुरु जगदाचार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज जी के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 12 अप्रैल 2025 दिन शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में समय साय 7बजे भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया शोभा यात्रा गवर्नमेंट कॉलेज से प्रस्थान कर के बाजारों भाई स्थानों से होती हुई राजाराम धर्मशाला संपन्न होगी
इस भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ प्रखर राष्ट्रवादी प्रभु परमट प्रभुप्रमत्त संत स्वामी श्री आनंद जी महाराज जी के हाथों नारियल फोड़कर और रिविन काट कर मंडी चौक से किया गया।
इस शोभायात्रा का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार करना था
शोभा यात्रा मैं लगभग 50 भव्य एवं सुंदर झांकियों 8 बैंड के हैसाथ के साथ जिसमें सबसे आगे बालाजी दरबार का बैनर के साथ लगभग 500 महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रिंटेड साड़ियां पहनकर बालाजी महाराज के जयकारे लगाते चल रही थी इसी के साथ यात्रा में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ जगतगुरु जगदा चार्य साध्वी श्री राघवेंद्री जी महाराज चल रही थी उसके बाद पांच वीर घोड़े नासिक ढोल बैंड श्री गणेश जी महाराज की चूहे पर सवारी महिला मंडल व गणेश जी का रथ, काली अखाड़ा, काली दरबार, गंगा माता, बाहुबली हनुमान जी, राम दरबार, पंचमुखी हनुमान जी, राधा कृष्ण, भस्म आरती कृष्ण जी शेषनाग पर अशोक वाटिका, खाटू श्याम का रथ, रामलला अयोध्या, लव कुश संवाद, शंकर पार्वती, नौ देवी, राजस्थानी चोकला, अघोरी नृत्य, महाकाल दर्शन, शिव बारात, शिव विवाह के साथ और भी विभिन्न प्रकार की कई अन्य अलग शहरों से आई अन्य झांकियां के साथ 8 बैंड एवं साथ ही मुरादाबाद के प्रसिद्ध मंदिरों की झांकियां भी इसमें सम्मिलित हुई। बालाजी दरबार के साथ इस बार शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण श्री बालाजी महाराज को 16 कुंतल किलो के लड्डू का भोग लगाया जाएगा।
श्री बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री बालाजी महोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा को देखकर जहां एक और श्री बालाजी सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता खुश दिखाई दे रहे थे तो वही महानगर वासियों के चेहरों पर भी झलकती खुशी साफ देखी जा सकती थी यात्रा के पूरे मार्ग में किसी भी प्रकार का कोई भी व्यवधान ना उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती गई।
यात्रा में जहां एक और यात्रा के पूरे मार्ग में पुलिसकर्मी अपनी पैनी नजर से हर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखे हुए थे तो वही शोभायात्रा में उपस्थित कार्यकर्ता भी जागरूक नजर आए शोभा यात्रा गवर्नमेंट कॉलेज से आरंभ होकर पान दरीबा मंडी चौक बर्तन बाजार अमरोहा गेट चौमुखा पुल सदर कोतवाली बाजार गंज चौक कोर्ट रोड ताड़ीखाना गुलजारी मल धरमशाला रोड बुध बाजार चौक स्टेशन रोड रामपुर रोड में अपनी सुंदरता का सभी भक्तों को दर्शन कराते हुए गांधीनगर स्थित राजाराम की धर्मशाला पहुंचकर संपन्न हुई शोभा यात्रा का मार्ग में अनेकों स्थानों पर आरती करने के साथ-साथ फूलों की वर्षा और मिठाई एवं फल वितरण कर भरपूर स्वागत किया गया
ये रहें मौजूद
श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वधान में श्री बालाजी महोत्सव के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में मुख्य रूप से उप महंत रवि राघव, आशीष अग्रवाल संजय अग्रवाल राजेश रस्तोगी संतोष शर्मा धर्मेश भदोरिया मोहित चौहान ,राम राजपूत, सनी चौहान, रूद्र प्रताप सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, संदीप परमार धीरज सिंह, अनुराग अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल और मयंक माथुर उपस्थित रहे।