यूपी में एक बार फिर चली तबादला एक्सप्रेस, देर रात IPS-PPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

Update:2018-11-28 11:10 IST

लखनऊ: सूबे में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। योगी सरकार ने मंगलवार देर रात्रि प्रदेश के 29 आईपीएस और 14 पीपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। तबादलों के इस क्रम में ओम प्रकाश सिंह को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी बनाया गया। जबकि मिर्जा मंजर को पुलिस अधीक्षक ललितपुर बनाया गया। सुनील गुप्ता अब गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगे। गोरखपुर के एसएसपी शलभ माथुर को पुलिस महानिदेशक मुख्यालय सम्बद्ध किया गया है।

ये भी पढ़ें— जानिए क्यों ऊना दलित पीड़ितों ने राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी इच्छा मृत्यु!

पूनम को पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, सुरेंद्र बहादुर को पुलिस अधीक्षक मऊ, सुनील कुमार सिंह द्वितीय को पुलिस अधीक्षक रायबरेली, यस आनंद को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, गणेश प्रसाद को पुलिस अधीक्षक बांदा और अमित कुमार को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर बनाया गया है।

इसके अलावा डॉक्टर सतीश कुमार को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी, रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक महाराजगंज, साहब रशीद खान को पुलिस अधीक्षक सहायक कंप्यूटर केंद्र लखनऊ भेजा गया है । कुलदीप नारायण को सेनानायक 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी बनाया गया। वहीं अशोक कुमार वर्मा को सेनानायक 30वीं वाहिनी पीएसी गोंडा के पद पर भेजा गया है।

ये भी पढ़ें— आज करतारपुर कारिडोर की नींव रखेंगे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान, सिद्धू भी रहेंगे मौजूद

अरुण कुमार श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक वूमेन पावर लाइन 1090 लखनऊ बनाया गया। जबकि विकास कुमार वैद्य को सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के पद पर भेजा गया। सूर्यकांत त्रिपाठी को पुलिस अधीक्षक एटीसी सीतापुर बनाया गया। झांसी के एसएसपी विनोद कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक एटीएस लखनऊ के पद पर भेजा गया है।

देव रंजन वर्मा को प्रतापगढ़ से हटा दिया गया। पुलिस महानिदेशालय से सम्बद्ध रामलाल वर्मा को लखीमपुर खीरी से हटाया गया है। राजेश कुमार उप पुलिस अधीक्षक को बलरामपुर से हटा दिया गया। राकेश प्रकाश सिंह महाराजगंज से हटे और वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव बाराबंकी से हटाए गए। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस लखनऊ बनाया गया।

सुजाता सिंह को सेनानायक 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ बनाया गया है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह पुलिस अधीक्षक अभिसूचना लखनऊ मुख्यालय भेजा गया है। अंबेडकर नगर के एसपी विपिन कुमार मिश्रा को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर बनाया गया है। जबकि पुलिस मिर्जापुर की एसपी शालिनी को पुलिस अधीक्षक अंबेडकर बनाया गया।

ये भी पढ़ें— छपरा: 34 नरकंकाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, जांच जारी

ये भी पढ़ें— चीन में केमिकल फैक्‍ट्री के पास भीषण विस्‍फोट, 22 की मौत, दर्जनों घायल

इसके साथ ही 14 प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. मेरठ में 44वीं वाहिनी पीएसी के सेना नायक का पद संभाल रहे शिष्य पाल को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) देवरिया में तैनाती दी गई है। वहीं राजधानी लखनऊ में सचिवालय सुरक्षा में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे राहुल मिठास को अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) झांसी में नियुक्ति दी गई है।

Tags:    

Similar News