Lok Sabha Election 2024: 50 दिनों में 31537.07 लाख रुपये की शराब, ड्रग और नगदी हुई जब्त

Lok Sabha Election 2024: पूरे देश में इस वक्त आदर्श आचार संहिता लागू है। बीते 50 दिनों में यूपी से 31537.07 लाख रुपये की शराब, ड्रग और नगदी जब्त की गई है। साथ ही पुलिस विभाग के द्वारा प्रदेश में 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये।;

Report :  Aniket Gupta
Update:2024-04-21 18:26 IST

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। पहले चरण में यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग हुई। दूसरे चरण में भी प्रदेश में कुल 8 सीटों पर चुनाव होने हैं, जिसके लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। वर्तमान में पूरे देश में आचार संहिता लागू है और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बीते 50 दिनों में कुल 31537.07 लाख रुपये की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी जब्त किया गया है।

16 मार्च को लगी आदर्श आचार संहिता

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 16 मार्च 2024 को देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीख घोषित कर दी गई थी। उसी के साथ पूरे देश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गया था जो अभी तक प्रभावी है।

31537.07 लाख रुपये का शराब, ड्रग, नगदी आदी जब्त

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग व अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने 01 मार्च से 20 अप्रैल 2024 के बीच कुल 31537.07 लाख रुपये की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किया है। इसमें 2963.79 लाख रुपये की नकद धनराशि, 4137.59 लाख रुपये की शराब, 21121.15 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 2158.15 लाख रुपये की बहुमूल्य धातुऐं एवं 1156.38 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की है।

480 अंतर्राज्यीय और 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाए गए

नवदीप रिणवा ने आगे बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। इसके तहत पुलिस, आयकर, आबकारी, नार्कोटिक्स एवं अन्य विभागों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर बनाए गए हैं। 16 मार्च से 20 अप्रैल 2024 तक पुलिस विभाग के द्वारा प्रदेश में 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किये गये। 4298 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस रद्द कर जमा कराये गये।

19,64,008 लोगों को किया गया पाबंद

इसके साथ ही शांति भंग की आशंका में निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 24,73,998 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया, जिनमें से 19,64,008 लोगों को पाबंद किया जा चुका है। इसके अलावा पुलिस विभाग के द्वारा 7250 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 7325 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 376 बम बरामद कर सीज किये गये हैं।

Tags:    

Similar News