LMRC जल्द बेचेगा 65 हजार गो स्मार्ट कार्ड, निजी बैंक के जरिए बेचा जाएगा
लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में कॅमर्शियल रन शुरू होने से पहले 65 हजार 'गो स्मार्ट कार्ड' को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इन कार्डों को जल्द अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर निजी बैंक के जरिए बेचा जाएगा।;
लखनऊ: लखनऊ मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एलएमआरसी) ने चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक के सम्पूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में कॅमर्शियल रन शुरू होने से पहले 65 हजार 'गो स्मार्ट कार्ड' को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। इन कार्डों को जल्द अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर निजी बैंक के जरिए बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें.....KGMU में प्रति कुलपति की तैनाती को राज्यपाल की मंजूरी,जल्द होगी मदर मिल्क बैंक की स्थापना
लखनऊ मेट्रो के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर में कॅमर्शियल रन शुरू होने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। फिलहाल अभी मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों का प्रतिदिन का ग्राफ बारह हजार पहुंच गया है। पिछले दो माह से यात्रियों का ग्राफ बीच-बीच में 15 से 23 हजार तक पहुंच चुका है, जबकि अभी मेट्रो ट्रेन 8.5 किलोमीटर क्षेत्र में चल रही है। वहीं जब 23 किलोमीटर रूट पर मेट्रो ट्रेन चलने लगेगी तो यात्रियों की संख्या सात से आठ गुना कुछ महीने में ही हो जाएगी।
यह भी पढ़ें......केंद्र सरकार ने ‘मेट्रो रेल नीति 2017’ को दी मंजूरी
प्रवक्ता ने बताया कि चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मेट्रो संचालन के समय एलएमआरसी ने एक लाख गो स्मार्ट कार्ड बनवाए थे, इनमें करीब 35 हजार बिक चुके हैं। बचे हुए 65 हजार गो स्मार्ट कार्डों को जल्द ही अलग-अलग मेट्रो स्टेशनों पर निजी बैंक के जरिए बेच दिया जाएगा।