बागपत: मंदिर में घुसकर तोड़ी भगवान शिव की मूर्ति, गांव में तनाव, भारी सुरक्षा बल तैनात

बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव मे कुछ लोगों ने मंदिर मे लगी भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति को खंडित देख ग्रामीणो मे आक्रोश फैल गया।

Update:2017-06-03 14:47 IST
बागपत: मंदिर में घुस तोड़ी भगवान शिव की मूर्ति, गांव में तनाव, भारी सुरक्षा बल तैनात

बागपत: बड़ोत कोतवाली क्षेत्र के कोताना गांव मे कुछ लोगों ने मंदिर मे लगी भगवान शिव की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति को खंडित देख ग्रामीणो मे आक्रोश फैल गया। आनन-फानन मे पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को ढकवा दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पर हंगामा काटा।

क्या है मामला ?

-मामला शुक्रवार देर रात का है।

-दरअसल कोताना गांव भगवान शिव का मंदिर है।

-मंदिर में भगवन शिव की सैंकड़ों साल पुरानी प्रतिमा विराजमान है।

-कुछ लोगों ने मंदिर में लगी उस मूर्ति को तोड़ दिया।

-जिसके बाद ग्रामीणों में गुस्सा है।

-मामला दो समुदाय से जुडा होने के कारण गांव मे तनाव का माहौल व्याप्त है।

-गांव में पीएसी और भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

उग्र आंदोलन करेंगे जिसे पूरा देश देखेगा ...

हिंदू जागरण युवा मंच के जिलाध्यक्ष दीपक राणा ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द आरोपी पकड़े नहीं गए तो वह उग्र आंदोलन करेंगे। जिसे पूरा देश देखेगा।

क्या कहना है पुलिस का ?

सीओ बड़ोत करमवीर सिंह का कहना है कि जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गांव में फ़ोर्स को लगा दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

Tags:    

Similar News