मेरठ में प्रेमीका का कहर: प्रेमी ने किया शादी से इनकार, तो SP ऑफिस पर किया आत्मदाह का प्रयास
Meerut News: मेरठ जिले के एसएसपी कार्यालय (SSP Office) पर मुकदमे में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध 30 वर्षीय महिला ने अपने ऊपर ज्वलंतशील उड़ेल कर आत्महत्या करने की कोशिश की।
Meerut News Today: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले के एसएसपी कार्यालय (SSP Office) पर मुकदमे में कार्रवाई न होने से क्षुब्ध 30 वर्षीय महिला ने अपने ऊपर ज्वलंतशील उड़ेल कर आत्महत्या करने की कोशिश (attempted suicide) की। यह नजारा देख पास खड़े पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने महिला के हाथ से ज्वलंतशील को छीन कर उसे हिरासत में ले लिया। इस मामले में जिला पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि महिला की करीब छह साल पहले रोहटा रोड स्थित पूठ खास निवासी युवक से शादी हुई थी। जिससे उसका पांच साल का एक पुत्र है। फिलहाल महिला का जैसा कि उसका कहना है कि इस युवक से उसका तलाक हो चुका है। तलाक के बाद महिला कंकरख़ेड़ा क्षेत्र में अपने पांच वर्षीय पुत्र के साथ किराये के मकान में रहने लगी थी।
प्रेम प्रसंग का मामला
इसी बीच करीब दो साल पहले क्षेत्र में रहने वाले एक युवक से महिला की जान-पहचान हुई जो कि बाद में प्रेम में बदल गई। यह युवक टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता है। दोनों लिव इन में रह रहे थे। दो साल बीत जाने पर महिला ने युवक से शादी की बात की तो उसने इंकार कर दिया। करीब दो सप्ताह पूर्व शादी की बात पर महिला और युवक के बीच काफी कहा-सूनी हुई। जिसके बाद महिला ने युवक के खिलाफ कंकरखेड़ा थाने में शिकायत पत्र दिया था।
तारपीन का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास
महिला का आरोप है कि थाना कंरकेड़ा पुलिस (Thana Kankera Police) द्वारा उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की। कार्रवाई को लेकर महिला जैसा कि उसका कहना है कि कई बार थाना कंकरखेड़ा पुलिस से मिली भी। इसी बात से क्षुब्ध होकर महिला ने तारपीन का तेल लेकर आज एसएसपी कार्यालय ऑफिस पहुंची थी। महिला ने एसएसपी कार्यालय में तारपीन का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिला से तेल की बोतल और माचिस छीनी और उसे हिरासत में ले लिया। महिला थाने से उसे कंकरखेड़ा थाने भेज दिया।
एसपी ट्रैफिक जितेंद्र श्रीवास्तव (SP Traffic Jitendra Srivastava) ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुला लिया गया है। उन्होंने आपस में बात करने का समय मांगा है। यदि इसके बावजूद बात नहीं बनी तो महिला की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।