मेरठ: प्रेमी ने प्रेमिका को चाकुओं से गोदा, बहन बना कर लिया था होटल में कमरा
मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार युवक से की गई पूछताछ के आधार पर बताया कि युवक और युवती दोनों अलग अलग संप्रदाय से हैं । अनस ने पुलिस को बताया कि लड़की ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर के थाना सदर बाजार क्षेत्र के आबूलेन स्थित एमडी होटल में एक युवक ने अपने प्रेमिका को चाकू से गोद डाला। पुलिस ने मौके से आरोपित को धर दबोचा और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमी ने आरोप लगाया कि बेवफाई से क्षुब्ध होकर प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें— कांग्रेस का घोषणापत्र झूठे वादों का दस्तावेज, वादों को कभी पूरा नहीं किया : भाजपा
पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के पूर्वा इलाही बक्स निवासी अनस पुत्र हाकमीन एक लड़की को लेकर एमडी होटल पहुंचा, जहां उसने बताया कि वह उसकी बहन निशा है और वह एक डाक्टर के यहां आए थे। वहां थोड़ा समय लगेगा, इसलिए कुछ घंटे उन्हें होटल में रुकना है। आरोपित ने निशा नाम की आइडी होटल कर्मचारियों को उपलब्ध कराई। इसके बाद आरोपित लड़की को लेकर कमरा नंबर 101 पहुंचा।
ये भी पढ़ें— देश की आत्मा को कुचल रही सरकार, सिखा रही देशभक्ति की नई परिभाषा: सोनिया
कमरे के अंदर घुसते ही युवक ने युवती पर चाकू से वार कर दिया। उसकी गर्दन, पीठ व अन्य कई जगह चाकू गोद दिए। युवती चिल्लाई तो होटल कर्मचारी दौड़ पड़े। उस समय कमरे का दरवाजा खुला पड़ा था। कर्मचारियों ने आरोपित को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार युवक से की गई पूछताछ के आधार पर बताया कि युवक और युवती दोनों अलग अलग संप्रदाय से हैं । अनस ने पुलिस को बताया कि लड़की ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली है। दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
ये भी पढ़ें— योगी के इन तीन मंत्रियों ने किया BJP के इस प्रत्याशी के पक्ष में एक मंच से लगाया जोर
आरोपित का दावा है कि लड़की ने उसके साथ भी बेवफाई की। वह किसी दूसरे युवक के साथ इधर-उधर आती-जाती थी और नाम उसका बदनाम हो रहा था। कई बार युवती के भाइयों ने भी अनस को धमकाया। रोज-रोज बदनामी होने लगी तो आरोपित ने दुस्साहसी घटना को अंजाम दे डाला। आरोपित के विरुद्ध सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।