SPG-ATS कमांडों डीजी की निगरानी में कर रहे हैं पीएम की सुरक्षा

Update:2016-02-20 22:31 IST

लखनऊ: पीएम मोदी 22 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा कर रहे हैं।‍ पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां चाक-चौबंद हैं।‍ किसी तरह की कोई चूक न रह जाए, इसलिए पूरे दौरे की सुरक्षा का जिम्मा डीजी सिक्योरिटीज गोपाल गुप्ता संभाल रहे हैं।‍ एडीजी और आईजी लेवल के दो अधिकारी उनका साथ देंगे, जबकि एटीएस के साथ-साथ स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम पूरे दौरे के दौरान हर संदिग्ध पर नजर रखेगी।‍ इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी की एसपीजी कमांडो की टीम बनारस पहुंच चुकी हैं।‍

सीसीटीवी से कैद होगा पूरा मार्ग

-मोदी 22 फरवरी को बीएचयू और संत रविदास मंदिर समेत कई स्थलों का दौरा करेंगे।‍

-एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि जिस भी रास्ते से नरेंद्र मोदी गुजरेंगे उन सभी रास्तों पर सीसीटीवी लगाई जाएगी।‍

-इसकी मोनीटरिंग एक सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से की जायेगी।‍

-अब तक डीजी सिक्यूरिटी समेत एटीएस के 50 कमांडो और बीस सदस्यीय एसपीजी कमांडो वाराणसी पहुंच चुके हैं।‍

कुछ ऐसी होगी सुरक्षा

-पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के सबसे बाहरी घेरे में स्थानीय पुलिस और इंटेलिजेंस और पीएसी के जवान होंगे।‍

-दूसरे घेरे में एटीएस के कमांडो होंगे।‍

-जबकी तीसरे घेरे से पीएम की सुरक्षा की कमान एसपीजी के जवानों के हाथों में होगी।‍

-एसपीजी के कितने चक्र की सुरक्षा होगी ये हमेशा गोपनीय रखा जाता है।‍

Tags:    

Similar News