Lucknow News: विधानसभा समितियों की कार्यशैली पर महाना का कड़ा रुख, लगातार तीन गैरहाजिरी पर मिलेगा दूसरे को मौका

Lucknow News: सतीश महाना ने कहा कि लोकतंत्र में विधानसभा की समितियों बड़ा योगदान होता है। इनके काम से सरकार की नीतियों का लाभ जनता को मिलना चाहिए।;

Newstrack :  Network
Update:2022-12-26 20:50 IST

Lucknow News: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि लोकतंत्र में विधानसभा की समितियों बड़ा योगदान होता है। इनके काम से सरकार की नीतियों का लाभ जनता को मिलना चाहिए। सभी समितियों के सदस्य जिलों में जाकर सच्चाई को जानने का काम करें। नियमित बैठकों का आयोजन कर अपनी दक्षता दिखाने का काम करें। श्री महाना ने कहा कि समितियां, जो वर्षो से लंबित मामले पड़े हैं, इनका निस्तारण जरूर करें।

विधानसभा की गठित समितियों लोक-लेखा, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम, महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति तथा प्राक्कलन समिति की बैठकों के उद्घाटन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष महाना ने यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि इन सभी समितियों में एक से एक अनुभवी सदस्य हैं। पर हमें इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि समिति में शामिल सदस्यों की जितनी वरिष्ठता होती है उतनी ही बड़ी उनकी जिम्मेदारी होती है।

अपने राजनीतिक अनुभव को साझा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब पहली बार विधायक बना तो तब समितियों के सदस्य के नाते बैठक में नहीं आता था। तब हमें इन समितियों का महत्व नहीं पता था। लेकिन बाद में इसके महत्व का अनुभव हुआ। इसलिए समितियों के महत्व को जानने का काम करें।

समिति के हर सदस्य बैठकों में तैयारी करके शामिल हों। जिससे अधिकारियों के सामने अपनी बात रखने में किसी भी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े। समिति के सदस्यों को इस बात की भी चिंता करनी होगी कि बात रखते समय अपना भी सम्मान बना रहे और दूसरे का भी अपमान न हो।

श्री महाना ने समिति के सदस्यों को इस बात के संकेत दिए कि लगातार तीन बैठकों में उपस्थित न होने पर किसी अन्य सदस्य को उनके स्थान पर अवसर दिया जा सकता है।

लोक लेखा समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण समिति होती है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के अर्न्तगत सरकार का जो धन खर्च होता है। वह जनता का धन होता है। इस पर निगाह रखने की जिम्मेदारी लोक-लेखा समिति की होती है।

समितियों के पास अधिकार भी हैं तो कुछ अंकुश भी हैं। इस बात की भी चिंता करनी होगी कि कम से कम खर्च मे जनता का अधिक से अधिक काम हो सके। संविधान के अनुसार जो अधिकार विधायिका को मिले हैं, उसके अनुसार ही कार्य करें।

श्री महाना ने कहा कि इस समय यूपी विधानसभा में हो रहे बदलाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है। 18वीं विधानसभा शिक्षा एवं योग्यता के आधार पर बेहद समृद्वशाली है। यूपी विधानसभा में नई परंपराएं शुरू हुई हैं, लेकिन अभी इसमें कुछ और बदलाव की जरूरत है।

इस मौके पर बैठक में उपस्थित समितियों के सभी सदस्यों ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशन में वह जनहित के कार्यों को सुचारू रूप से करने में अपनी अग्रणी भूमिका निभायेंगे।

समितियों के उद्घाटन बैठक के अवसर लोक-लेखा, समिति के सभापति महबूब अली, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम, समिति के सभापति मनीष असीजा, महिला एवं बाल विकास संयुक्त समिति की सभापति नीलिमा कटियार, प्राक्कलन समिति के सभापति लोकेन्द्र प्रताप सिंह एवं सभी समितियों के सदस्य तथा विधान सभा के प्रमुख सचिव, प्रदीप कुमार दुबे समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News