KGMU ने लगाया नि:शुल्क कैंप, बताया कैंसर से बचाव के उपाय

विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 4 फरवरी को लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट व केजीएमयू के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता अभियान व निशुल्क कैंप लगाया गया। प्रोग्राम का आयोजन लामार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज के समीप मैदान में हुआ। जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने लोगों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया।

Update:2018-02-04 19:25 IST

लखनऊ: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर 4 फरवरी को लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट व केजीएमयू के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता अभियान व नि:शुल्क कैंप लगाया गया। प्रोग्राम का आयोजन लामार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज के समीप मैदान में हुआ। जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने लोगों को अपनी ओर ध्यान आकर्षित किया।

शिविर में आने वाले लोगों के रूटीन चेकअप भी किया गया। इसके अलावा कैंसर से बचाव के उपाय बताए और बताया कि यह एक गंभीर बीमारी है लेकिन समय से पहले पता चल जाय तो काफी हद तक इस पर नियंत्रण किया जा सकता है।

अपने अनुभव को बांटा​

लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट के संस्थापक प्रोफेसर मोहन चंद पंत ने कैंसर से संबंधित समस्याओं के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने बहुत से ऐसे मरीजों को देखा है, जिसमें कैंसर से लड़ने की दृढ़ शक्ति थी और उसी बल पर अधिकांश ने इस पर विजय भी पाया। इसलिए बीमारी होने पर मरीज को यह आशा रखनी चाहिए कि वह सही हो जाएगा। इसके बाद ही जाकर डॉक्टर मदद कर पाता है।

Similar News