Lucknow: मेयर संयुक्ता भाटिया ने सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, गंदगी देख सुपरवाइजर को किया सस्पेंड
Lucknow: मेयर संयुक्ता भाटिया आज सुबह सुबह मशकगंज वजीरगंज वार्ड में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं.;
Lucknow: राजधानी में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में आज मेयर संयुक्ता भाटिया ने अचानक एक वार्ड का निरीक्षण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तो गंदगी देख उनका पारा चढ़ गया. जिसके बाद उन्होंने सुपरवाइजर को सस्पेंड करने का आदेश दिया.
मेयर संयुक्ता भाटिया आज सुबह सुबह मशकगंज वजीरगंज वार्ड में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गईं. यहां साफ-सफाई न होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया और जिम्मेदारी का निर्वाहन सही से नहीं करने पर सुपरवाइजर पर गाज गिरी.
आपको बता दें बुधवार को नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने साफ-सफाई को लेकर नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने स्थानीय निकाय निदेशालय का निरीक्षण कर विभागीय कार्य व योजनाओं की जानकारी भी हासिल की थी.
एके शर्मा ने अधिकारियों को शहरों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने और भाजपा के संकल्प पत्र में शहरी क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति में सुधार लाने की घोषणा पर आधारित 100 दिन की कार्ययोजना तैयार करने के लिए निर्देश दिए थे.
मंत्री एके शर्मा ने सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक को खुद सुबह 6:00 से 6:30 बजे तक क्षेत्र में जाकर सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के साथ ही फोटोग्राफ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
वहीं सीवर की सफाई में आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर जोर देते हुए लखनऊ और रायबरेली में सीवर सफाई के दौरान हुई मौत पर शोक जताते हुए आगे से ऐसी घटनाएं ना हो इसके लिए भी प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आगे से अगर ऐसी घटनाएं हुई तो अफसरों के भी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद आज सुबह मेयर जब सफाई व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची तो वहां गंदगी देख उन्होंने तुरंत सुपरवाइजर को सस्पेंड कर कार्यदाई संस्था पर जुर्माना लगाकर संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है.