राम मंदिर जमीन विवाद: कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने CM आवास को घेरा, पुलिस पर अभद्रता का आरोप
कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने आज राम मंदिर जमीन घोटाले को लेकर सीएम आवास का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हो गई, जिसके बाद सैकड़ों को गिरफ्तार किया गया है।
Lucknow News: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर सियासत फिर एक बार शुरू हो गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जमीन की खरीद में घोटाले का आरोप लगाया गया है। इस बीच आज यानी सोमवार को कांग्रेस महिला कार्यकताओं ने इस मुद्दे को लेकर राजधानी लखनऊ में सीएम आवास का घेराव किया। महिला विंग नेताओं की ओर से मुख्यमंत्री आवास के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया और जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस महिला कार्यकताओं ने राम मंदिर ट्रस्ट की जमीन में हुए घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और आवास के गेट पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगीं। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस से महिला समर्थकों की जमकर झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि झड़प में एक महिला कार्यकर्ता बुरी तरह घायल भी हुई है।
वहीं, पुलिस ने महिला समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं मानी तो पुलिस ने प्रतिभा पाल, करिश्मा ठाकुर सहित सैकड़ों महिला कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि पुलिस ने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की है। प्रदर्शन कर रही महिला कार्यकर्ताओं को रस्सी से बांधकर खींचा गया है।
सपा नेता ने ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन पर उठाए सवाल
दरअसल, हाल ही में अयोध्या के पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि 2 करोड़ में जमीन का बैनामा हुआ और फिर उसी दिन साढ़े 18 करोड़ में एग्रीमेंट हुआ। पवन पांडेय ने सवाल उठाए हैं कि 5 मिनट में ही 2 करोड़ की कीमत की जमीन साढ़े 18 करोड़ कैसे हो गई?
उन्होंने कहा कि राम मंदिर के नाम पर जमीन खरीदने के बहाने राम भक्तों को ठगा जा रहा है। प्रभु श्री राम के नाम पर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि जमीन खरीदने का सारा खेल मेयर और ट्रस्टी को मालूम था। पांडे ने इस मालमे में सीबीआई जांच कराने की मांग की है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।