Lucknow: कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन, पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर भेजा ईकोगार्डेन

Lucknow: लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ।

Update: 2022-06-13 07:40 GMT

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन (फोटो- न्यूजट्रैक, आशुतोष त्रिपाठी)

Lucknow: राजधानी लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ।


इस दौरान मौक़े पर पहुंची पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर सख़्ती का प्रयोग किया। जिसके बाद सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईकोगार्डेन भेज दिया गया।


बता दें, कि नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से पूछताछ कर रही है।


जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के सभी सांसद, नेता और कार्यकर्ता मिलकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जिसके चलते दिल्ली में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के पास से दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।


इसके अलावा प्रदर्शन के लिए राजीव शुक्ला और पी चिदंबरम जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेता भी पहुंच चुके हैं। साथ ही प्रदर्शन को काबू में रखने के लिए पुलिस ने कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है।

दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।


जिसके चलते पहुंची पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईकोगार्डेन भेज दिया गया।


फिलहाल राहुल गांधी से पूछताछ नेशनल हेराल्ड मनी लांड्रिंग केस मामले में ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ शुरू कर दी है।

राहुल गांधी से पूछताछ PMLA की धारा 50 के तहत डिप्टी डायरेक्टर रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। माना जा रहा है राहुल गांधी से ED की पूछताछ काफी लंबे वक्त तक चल सकती है।

Tags:    

Similar News