Etah News: पारिवारिक जमीनी विवाद में दो पक्षों में चले ईट पत्थर व तमंचे

Etah News : पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे, पत्थर और बंदूकों के प्रयोग को लेकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया है।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-11-18 21:52 IST

Etah News (newstrack)

Etah News: एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के गांव नगला मनीराम में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे, पत्थर और बंदूकों के प्रयोग को लेकर हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया है।

घायलों के भतीजे एवरन सिंह ने बताया कि आज शाम 5 बजे सकीट थाना क्षेत्र के गांव नगला मनीराम में अतेंद्र ने हमारे चाचा श्याम सिंह पर पत्थर से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ साल से जमीन के बंटवारे को लेकर हमारा पारिवारिक विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर आज अतेंद्र उर्फ ​​अतुल ने पहले मेरी दुकान पर हमला किया और मेरी दुकान के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया, फिर वह गांव में पहुंचा और मारपीट और पथराव शुरू कर दिया, जिसमें दूसरे पक्ष के 55 वर्षीय श्याम सिंह और गिरीश चंद्र घायल हो गए।

दिनदहाड़े हुई इस घटना में गिरीशचंद्र, संजू उर्फ ​​पवन, भानु प्रताप, पवन पर हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी गई है। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि पुलिस तहरीर के आधार पर वायरल वीडियो व मिली रकम की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दूसरे पक्ष की ओर से अभी तक कोई तहरीर या शिकायत नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News