कोविड-19: UP ने मारी बाजी, योगी सरकार ने कोरोना टेस्ट पर उठाया ये कदम

अब तक कोरोना टेस्ट सस्ती कीमत पर करने में दिल्ली, गुजरात से भी यूपी आगे निकल चुका है। गुजरात में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब में 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये लगेंगे।;

Update:2020-12-01 21:04 IST
बीजेपी के नेता व पूर्व मंत्री कांति गामित और उनके बेटे समेत 18 लोगों को कोरोना वायरस के चलते जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है।

लखनऊ कोरोना टेस्ट की कीमत को लेकर काफी दिनों से चल रही चर्चा को आज यूपी सरकार ने विराम लगा दिया। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के लिए आरटी-पीसीआर जांच की कीमत घटाने का फैसला लिया है। इससे पहले राजस्थान दिल्ली और गुजरात भी इस टेस्ट की कीमत घटा चुके हैं। लेकिन यूपी इससे सबसे आगे निकल गया है।

गुजरात में टेस्ट की कीमत 1500 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है। जबकि उत्तर प्रदेश में सरकार ने यह रेट घटाकर 700 रुपये कर दिया है। अब तक कोरोना टेस्ट सस्ती कीमत पर करने में दिल्ली, गुजरात से भी यूपी आगे निकल चुका है।

कोरोना टेस्ट के लिए केवल 800 रुपये में

गुजरात में अब आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब में 1200 रुपये के बजाय 800 रुपये लगेंगे। जबकि यदि मरीज के घर वाले उसे लैब तक नहीं लाते हैं तो मरीज के घर से सैंपल लेने पर अब 1100 रुपये लगेंगें। इसके लिए पहले 1500 रुपये देने पडते थें। वहीं दिल्ली में कोरोना टेस्ट के लिए केवल 800 रुपये में ही यह टेस्ट हो सकेगा।

 

यह पढ़ें...UP की इकोनाॅमी होगी दमदारः योगी ने कर ली तैयारी, मुंबई दौरा बेहद अहम

 

होम आइसोलेशन में 11,025 लोग

प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,43,787 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,94,66,550 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 1703 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 23,670 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 11,025 लोग हैं।

 

2357 लोग इलाज करा रहे

उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2357 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2059 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कुल 5,14,087 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत 94.23 है। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 4,71,880 टीम दिवस के माध्यम से 2,97,26,115 घरों के 14,52,41,530 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकीय उपचार के लिए ई-संजीवनी पोर्टल शुरू किया गया है।

 

यह पढ़ें...Vodafone-Idea के ग्राहकों को तगड़ा झटका, ये पाॅप्युलर प्लान हुआ महंगा

 

ई-संजीवनी के माध्यम से कल एक दिन में 1789 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया। अब तक कुल 2,28,817 लोगों ने ई-संजीवनी पोर्टल पर चिकित्सकीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.4 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 46.83 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 29.37 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10.34 प्रतिशत है।

 

फोकस टेस्टिंग के अभियान

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में फोकस टेस्टिंग के अभियान 29 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक तथा 19 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाकर टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, रिक्शा चालकों, मेंहदी ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकानों एवं रेस्टोरेंट में कार्य करने वाले लोग, धर्म स्थलों, शाॅपिंग माॅल, इलेक्ट्राॅनिक्स और व्हीकल शोरूम, स्ट्रीट वेण्डर्स, दवा की दुकान एवं नर्सिंग होम, वेण्डर्सध्फलध्सब्जी वेण्डर्स में संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है। फोकस टेस्टिंग अभियान के तहत 12,290 संक्रमित लोगों की पहचान की गयी है।

रिपोर्टर श्रीधर अग्निहोत्री

Tags:    

Similar News