Lucknow: पुरानी दरों पर ही होगी डेंगू की जांच, प्राइवेट पैथोलॉजी के ज्यादा रुपये वसूलने पर होगी कार्रवाई

Lucknow News Today: स्वास्थ्य विभा ने डेंगू की जांच के लिए अधिकतम शुल्क बीते वर्ष के बराबर ही तय किए हैं। जिसका आदेश जारी किया जा चुका है।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-10-02 15:57 GMT

राजधानी लखनऊ में डेंगू के टेस्ट रेट (फोटो: सोशल मीडिया )

Dengue in Lucknow: उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue) और बुखार (Viral Fever) तेज़ी से फैल रहा है। राज्य के ज्यादातर जिलों में डेंगू (Dengue In Lucknow) ने पैर पसार लिये हैं। वहीं, डेंगू की जांच के नाम पर प्राइवेट लैब्स मनमाना पैसा वसूल रही हैं। राजधानी में पिछले कई दिनों से इसकी शिकायतें भी आ रही थीं। जिसके मद्देनजर, स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने डेंगू की जांच के लिए अधिकतम शुल्क बीते वर्ष के बराबर ही तय किए हैं। जिसका आदेश जारी किया जा चुका है।

तय कीमत से ज्यादा वसूली पर होगी कार्रवाई

गौरतलब है कि लखनऊ में 350 से अधिक पैथोलॉजी व कलेक्शन सेंटर का संचालन हो रहा है। डिप्टी सीएमओ डॉ. संदीप सिंह के मुताबिक, यदि कोई भी लैब तय कीमत से ज़्यादा की वसूली करेगी, तो उस पर कार्रवाई होगी।

बीते साल के बराबर ही रहेंगी जांच की दरें

  • NS1 एलाइजा (लैब में) - 1200 रुपये
  • NS1 एलाइजा (रोगी के घर से) - 1400 रुपये
  • NS1 कार्ड टेस्ट - 1000 रुपये
  • IgM एलाइजा (लैब में) - 750 रुपये
  • IgM एलाइजा (रोगी के घर से) - 800 रुपये
  • Iga एलाइजा (लैब में) - 750 रुपये
  • Iga एलाइजा (रोगी के घर से) - 800 रुपये
  • Iga कार्ड टेस्ट - 600 रुपये
  • स्क्रब टायफस एलाइजा (लैब में) - 1200 रुपये
  • स्क्रब टायफस एलाइजा (रोगी के घर से) - 1400 रुपये
  • प्लेटलेट काउंट (लैब में) - 250 रुपये
  • प्लेटलेट काउंट (रोगी के घर से) - 350 रुपये
  • एक यूनिट प्लेटलेट (आरडीपी) - 400 रुपये
Tags:    

Similar News