Lucknow News: मां ने गेम खेलने से रोका तो 10 साल की छात्रा ने दे दी जान
Lucknow News: पुलिस के मुताबिक मां ने फोन पर गेम खेलने से मना किया तो छात्रा ने गुस्से में यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Lucknow News: पारा के बलदेवखेड़ा में 10 साल की छात्रा ने बुधवार को मां की डांट से नाराज होकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक मां ने फोन पर गेम खेलने से मना किया तो छात्रा ने गुस्से में यह कदम उठा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पारा निवासी नीतू ने बताया कि उनकी बेटी हर्षिता बाजपेई का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। वह छठवीं की छात्रा थी। पढ़ाई की वजह से वह अक्सर डांट देती थी। बुधवार को बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी। इसे लेकर उन्होंने बेटी को फटकार लगाई थी। इससे गुस्से में उसने मोबाइल छोड़कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद वह काम पर चली गई थी। जब वह काम से लौटी तो देखा कि बेटी का शव कमरे में पड़ा था। यह देखकर उसके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पारा तेज बहादुर सिंह ने बताया कि 10 वर्षीय हर्षिता बाजपेई बलदेव खेड़ा में मां नीतू के साथ रहती थी। मां ने बेटी को ऑनलाइन गेम छोड़कर पढ़ाई करने के लिए फटकार लगाई थी। इससे वह काफी नाराज हो गई थी। गुस्से में आकर उसने अपनी जान दे दी। हर्षिता के पिता मनीष की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। मां लोगो के घरों में काम करके परिवार का खर्च चलाती है।