Lucknow News: लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में डॉक्टर और नर्स से हुई मारपीट और तोड़फोड़, हंगामे के बाद पुलिस हिरासत में आए 7 लोग
Lucknow News: रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में शनिवार को अचानक डॉक्टर और नर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराने का प्रयास किया।;
Lucknow News Today Doctor And Nurse Assaulted And Vandalized in Rani Laxmi Bai Hospital ( Pic- Social- Media)
Lucknow News: लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में शनिवार को अचानक डॉक्टर और नर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को शांत कराने का प्रयास किया। बताया जाता है कि बीती रात अस्पताल में भर्ती एक मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ करते हुए डॉक्टर और नर्स के साथ मारपीट की थी, जिसके चलते शनिवार सुबह अस्पताल में तैनात नर्स और डॉक्टर हंगामे पर उतर आए।
EMO से तीमारदारों ने की थी मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती एक मरीज के इलाज को लेकर नाराज तीमारदारों में मौके पर तैनात EMO विपिन कुमार शर्मा से मारपीट की। इतना ही नहीं, मौके पर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ भी की गई। इस मारपीट के विरोध में शनिवार को अस्पताल की सभी नर्स और डॉक्टर OPD सेवाओं को बंद करते हुए अस्पताल के प्रमुख गेट पर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर और नर्स आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया
अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके ओर पहुंची पुलिस टीम ने सभी समझाना शुरू किया। मामले में सारी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि हिरासत में आये सभी आरोपी नशे में धुत थे। पुलिस के द्वारा उनका मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ सख्त और विधिक कार्रवाई करने का आश्वासन मिलने के बाद सभी चिकित्सक और कर्मचारी वापस काम पर लौट गए और OPD को फिर से शुरू किया।