Lucknow News: लोक निर्माण विभाग ने ही नहीं जमा किया 1.70 करोड़ का बकाया 'हाउस टैक्स', लखनऊ नगर निगम ने 5 भवन किये सील 

Lucknow News: निवार को लखनऊ नगर निगम की ओर से निगम जोन-2 के वार्ड मालवीय नगर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस अभियान में लोक निर्माण विभाग यानी PWD के अंतर्गत करीब 5 भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।;

Update:2025-02-15 21:05 IST

Lucknow nagar nigam sealed 5 building of PWD for did not deposit outstanding house tax

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स बकाया होने के चलते भवनों को सील करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कार्रवाई के बीच शनिवार को लखनऊ नगर निगम की ओर से निगम जोन-2 के वार्ड मालवीय नगर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस अभियान में लोक निर्माण विभाग यानी PWD के अंतर्गत करीब 5 भवनों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई।

1.70 करोड़ रुपये हैं लोक निर्माण विभाग का बकाया

नगर निगम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, लोक निर्माण विभाग पर हाउस टैक्स का 1.70 करोड़ रुपये बकाया है, जिसके चलते ये सीलिंग की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त के आदेश पर इस विशेष अभियान में कई महत्वपूर्ण भवनों पर सीलिंग की गई, जिनमें मुख्य रूप से गोदाम, सेन्ट्रल स्टोर, और सेन्ट्रल गोदाम जैसे भवन शामिल थे। नगर आयुक्त ने बताया कि इस कार्रवाई का उद्देश्य नगर निगम के बकाया गृहकर की राशि वसूल करना और नगर निगम के संसाधनों को बेहतर ढंग से उपयोग में लाना था।

जानिए! PWD के किस भवन पर बकाया कितना हाउस टैक्स

नगर निगम की ओर से सीलिंग की कार्रवाई के दायरे में आने वाले PWD के भवनों पर बकाया हाउस टैक्स की राशि की सूची भी जारी की गई है। जारी हुई सूची के अनुसार, गोदाम और रेजीडेन्सी का कुल बकाया 38,96,954 रुपये है। वहीं, PWD के एक सेन्ट्रल स्टोर कुल बकाया 2,13,308 रुपये, दूसरे सेन्ट्रल स्टोर का कुल बकाया 33,42,066 रुपये, तीसरे सेन्ट्रल स्टोर का कुल बकाया 55,86,128 रुपये है। वहीं, सेन्ट्रल गोदाम का हाउस टैक्स का कुल बकाया 39,19,685 रुपये है। इस प्रकार, इन सभी भवनों के कुल बकाया गृहकर की राशि 1,70,58,141 रुपये है।

Tags:    

Similar News