Lucknow News: गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी, सर्च अभियान चला रही लखनऊ पुलिस
Lucknow News: क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम चप्पे चप्पे पर मुंस्तैद थी। इसी बीच एक आवारा कुत्ता शाम करीब 4 बजे फिर से गोवंश अवशेष लेकर आया और सड़क पर डाल दिया।;
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में नवरात्रि के महापर्व से ठीक एक दिन पहले यानी शनिवार सुबह बीच सड़क गोवंश के अवशेष मिलने का मामला सामने आया। दरअसल, शनिवार सुबह सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित अर्जुनगंज में साईदाता मार्ग पर गाय के बछड़े का सिर कटा हुआ सड़क पर पड़ा मिला था। स्थानीय लोगों के साथ हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया। इसी बीच शनिवार शाम एक आवारा कुत्ता बछड़े का पैर लाता हुआ दिखाई दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। वहीं, पुलिस टीम क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है।
देर शाम आवारा कुत्ता लेकर आया गोवंश अवशेष
क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम चप्पे चप्पे पर मुश्तैद थी। इसी बीच एक आवारा कुत्ता शाम करीब 4 बजे एक बछड़े का पैर लेकर आया और सड़क और डाल दिया। पैर को देखकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में क्षेत्रवासियों की मांग पर इलाके में सर्च अभियान चलाया गया लेकिन काफी समय बाद तक पुलिस के हाथों अवशेषों से जुड़ी कोई सफलता हाथ नहीं लगी। इसी बीच शाम करीब साढ़े 7 बजे वही आवारा कुत्ता एक और पैर लेकर आया।
कैमरे में कैद हुआ था कुत्ता
शानुवार सुबह बछड़े का सिर मिलने के बाद शुरू हुए हंगामें के बीच पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों का आरोप था कि किसी असामाजिक तत्व की ओर से गोकशी के बाद अवशेष इस स्थान पर डाले गए हैं। CCTV कैमरे में देखा गया तो पता चला कि एक कुत्ता बछड़े का सिर मुँह में दबा कर ला रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब लोगों के बीच ये सवाल खड़ा हो गया कि आखिर ये कुत्ता बछड़े के अवशेष ला कहां से रहा है।
क्षेत्र के लोगों ने पुलिस पर मामले में हीला हवाली का लगाया आरोप
स्थानीय हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि पुलिस टीमों के साथ साथ भारी फोर्स इलाके में तैनात है। आवारा कुत्ता सुबह से 3 बार बछड़े के अवशेष लेकर आ रहा है लेकिन पुलिस सर्च अभियान में हीलाहवाली करती हुई नजर आ रही है। नतीजतन, ये अवशेष कहाँ से आ रहे हैं, इसका पता देर रात तक नहीं चल सका है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि कल तक इस मामले में पुलिस टीम कोई ठोस सुराग लाने में असफल रहती है तो वे सभी इसका विरोध करते हुए कड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे।