Lucknow News: तीन महीने तक इलाजे के लिए जोड़ा था पैसा, इलाज कराने आई महिला का लखनऊ के लोहिया अस्पताल में चोरी हुआ पर्स
Lucknow News: ताजा मामला लखनऊ के लोहिया अस्पताल से सामने आया, जहां इलाज कराने पहुंची एक महिला का अस्पताल परिसर में ही पर्स चोरी हो गया। महिला ने बताया कि उसने इलाज के लिए 3 महीने तक पैसे जोड़े थे।;
Lucknow News (Photo Social Media)
Lucknow News: राजधानी में शातिर चोर सिर्फ सड़कों या दुकानों में ही नहीं बल्कि अस्पतालों में इलाज कराने आ रहे मरीजों की मेहनत की कमाई पर भी हाथ साफ करते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ के लोहिया अस्पताल से सामने आया, जहां इलाज कराने पहुंची एक महिला का अस्पताल परिसर में ही पर्स चोरी हो गया। महिला ने बताया कि उसने इलाज के लिए 3 महीने तक पैसे जोड़े थे। उसी पैसे से इलाज कराने अस्पताल आई थी लेकिन उससे पहले ही किसी ने पर्स चुरा लिया।
OPD की लाइन में लगी थी महिला मरीज
गोंडा की रहने वाली सबीना बताती हैं कि शनिवार को लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए डॉक्टर को दिखाने आईं थीं। पर्चा बनवाने के लिए ओपीडी की लाइन में खड़ी थी, पैसे की जरूरत पड़ी तो जेब में हाथ डाला तो पर्स गायब मिला। मौके पर आसपास कस्फी खोजबीन की गई, लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी जब पर्स नहीं मिला तो अस्पताल प्रशासन और नजदीकी पुलिस चौकी में इस घटना की जानकारी दी।
इलाज के लिए 3 महीने तक जोड़ा था 15 हजार रुपए
सबीना ने बताया कि बीते साल नवंबर महीने में उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिससे उनके सिर में काफी चोट आई थी और इसी का इलाज लखनऊ के लोहिया अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बताया कि वो मजदूरी का काम करती हैं। लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने सीटी स्कैन के लिए बोला था, जिसके लिए करीब 3 महीने तक 15 हजार रुपये जोड़े थे। शनिवार को CT स्कैन के लिए ही वो अस्पताल पहुंची लेकिन चोर ने पैसे चुरा लिए।