Lucknow News: लखनऊ में देर रात दो भीषण सड़क हादसों में गई 3 लोगों की जान, रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी को स्कूटी सहित दूर तक घसीटता ले गया ट्रक चालक
Lucknow Accident News: लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड आर्मी अफसर हरि पाल सिंह की स्कूटी सवार 53 वर्षीय पत्नी नीरू सिंह की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।;
Lucknow News Today Road Accident
Lucknow News: लखनऊ में देर रात सड़कों पर रफ्तार भरते वाहनों के बीच कई सड़क हादसे होने की घटनाएं सामने आती हैं। इन्हीं घटनाओं के बीच शनिवार देर रात लखनऊ के अलग अलग इलाकों में हुए 2 सड़क हादसों में 3 लोगों को जान गवानी पड़ी। पहला हादसा लखनऊ के दुबग्गा स्थित बुद्धेश्वर इलाके में हुआ, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरा सड़क हादसा मोहनलालगंज क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 2 युवकों की मौत हो गई।
रिटायर्ड आर्मी अफसर की पत्नी को स्कूटी सहित घसीटता ले गया ट्रक चालक
लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड आर्मी अफसर हरि पाल सिंह की स्कूटी सवार 53 वर्षीय पत्नी नीरू सिंह की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद भी ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और स्कूटी को घसीटता रहा। इस हादसे में स्कूटी पूरी तरह चकनाचूर हो गई और साथ ही स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मोहनलालगंज में डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
वहीं, दूसरा हादसा लखनऊ में मोहनलालगंज के गौरा में हुआ। जहां तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों की डिवाइडर से टकराने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार युवक काफी तेज रफ्तार में आ रहे थे। बाइक अनियंत्रित होने से डिवाइडर से टकरा गई, जिस वजह से हुए सड़क हादसे में दोनों की मौके ओर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है, आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
सड़क हादसे से गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस के समझाने के बाद माने
दुबग्गा इलाके में हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत होने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतका के परिजनों के साथ मिलकर आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए चौराहा जाम कर दिया, जिसकी वजह से करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को फरार ट्रक चालक को ढूंढकर उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।